Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गांव को मिली स्वास्थ्य सौगात: पैकपार में उपस्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत भवन में बुधवार को एक नये उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह भंटू, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी केशव कुमार, प्रखंड लेखपाल मनोज कुमार तथा वहां तैनात एएनएम मौजूद रहे।

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से अब ग्रामीणों को साधारण उपचार और प्राथमिक जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय तक बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज ने जानकारी दी कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से टीकाकरण, गर्भावस्था पूर्व जांच, परिवार नियोजन से संबंधित सलाह, सामान्य रोगों का इलाज और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जाएगा।

इस पहल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और लोगों को अपने गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *