जोकीहाट – शनिवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक शाहनवाज आलम ने सात नई सड़कों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर कुल लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत दभड़ा पंचायत के ललुवाबाड़ी गांव से हुई, जिसके बाद विधायक ने विभिन्न पंचायतों और गांवों में आयोजित समारोहों में भाग लिया।
प्रमुख सड़क परियोजनाएँ
ललुवाबाड़ी (दभड़ा पंचायत) – 24.84 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण।
बहारबाड़ी हाईस्कूल से बनकोरा मोड़ – 65.84 लाख रुपये की परियोजना।
जहानपुर चौक से हरदार गांव होते हुए नव्वा ननकार तक – 2.5 किमी लंबी सड़क, लागत 1.47 करोड़ रुपये।
खुट्टी केसर्रा से धर्मेश्वरगछ – 1.08 करोड़ रुपये की लागत से 1.58 किमी सड़क।
बारा से डुमरिया रूपैली मार्ग – 1.9 किमी सड़क, लागत 1.82 करोड़ रुपये। अन्य सड़कों सहित कुल सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन सभी कार्यों को ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया के अधीन हिल कंस्ट्रक्शन कंपनी पूरा करेगी।
विधायक का संबोधन
बारा इस्तबरार हाईस्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक शाहनवाज आलम ने कहा— “विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने हमेशा बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। चौक-चौराहों पर बैठकर बयानबाज़ी से विकास नहीं होता, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने से होता है।”
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार भ्रष्टाचार और अफसरशाही से जकड़ा हुआ है, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने पर जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता और वृद्धजनों को ₹1500 पेंशन दी जाएगी।
जनसभा में उमड़ी भीड़
शिलान्यास स्थलों तक विधायक का काफिला रैली के रूप में पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस मौके पर उनके बड़े भाई हाजी मोकीमुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया नन्हेराजा, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, पूर्व मुखिया फारूक आलम, समाजसेवी मुर्शिद आलम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सारस न्यूज़, जोकीहाट।
जोकीहाट – शनिवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक शाहनवाज आलम ने सात नई सड़कों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर कुल लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत दभड़ा पंचायत के ललुवाबाड़ी गांव से हुई, जिसके बाद विधायक ने विभिन्न पंचायतों और गांवों में आयोजित समारोहों में भाग लिया।
प्रमुख सड़क परियोजनाएँ
ललुवाबाड़ी (दभड़ा पंचायत) – 24.84 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण।
बहारबाड़ी हाईस्कूल से बनकोरा मोड़ – 65.84 लाख रुपये की परियोजना।
जहानपुर चौक से हरदार गांव होते हुए नव्वा ननकार तक – 2.5 किमी लंबी सड़क, लागत 1.47 करोड़ रुपये।
खुट्टी केसर्रा से धर्मेश्वरगछ – 1.08 करोड़ रुपये की लागत से 1.58 किमी सड़क।
बारा से डुमरिया रूपैली मार्ग – 1.9 किमी सड़क, लागत 1.82 करोड़ रुपये। अन्य सड़कों सहित कुल सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन सभी कार्यों को ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया के अधीन हिल कंस्ट्रक्शन कंपनी पूरा करेगी।
विधायक का संबोधन
बारा इस्तबरार हाईस्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक शाहनवाज आलम ने कहा— “विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने हमेशा बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। चौक-चौराहों पर बैठकर बयानबाज़ी से विकास नहीं होता, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने से होता है।”
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार भ्रष्टाचार और अफसरशाही से जकड़ा हुआ है, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने पर जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता और वृद्धजनों को ₹1500 पेंशन दी जाएगी।
जनसभा में उमड़ी भीड़
शिलान्यास स्थलों तक विधायक का काफिला रैली के रूप में पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस मौके पर उनके बड़े भाई हाजी मोकीमुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया नन्हेराजा, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान, पूर्व मुखिया फारूक आलम, समाजसेवी मुर्शिद आलम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply