Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला मुख्यालय से आए दिन हो रही बाइक की चोरी, सदर अस्पताल से पुनः हुई एक बाइक की चोरी।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मोटरसाइकिल चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह हर दिन किसी न किसी सार्वजनिक जगह से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी दौरान जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक ने नगर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी वार्ड नंबर 09 निवासी पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक मुकेश कुमार शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अपनी मोटरसाइकिल नंबर बीआर 11 एजे 5160 से मरीज के साथ मंगलवार के 11 बजे दिन में सदर अस्पताल पहुंचा। इसके बाद सदर अस्पताल परिसर में मोटरसाइकिल खड़ी करके मरीज को लेकर अंदर डॉक्टर के पास दिखाने चला गया। जब बाहर आया तो मोटरसाइकिल अपने जगह खड़ी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कहीं अता पता नहीं चला। काफी छानबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चलने पर सदर अस्पताल का जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक युवक को बाइक लेकर जाता देखा गया। इस मामले में बाइक मालिक ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर सूचना देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *