Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्व मध्य रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य बने बिनोद सरावगी, क्षेत्र में हर्ष की लहर।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज के प्रख्यात समाजसेवी, व्यवसायी और रेलवे मामलों के सक्रिय कार्यकर्ता बिनोद सरावगी को पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर मंडल की रेल परामर्शदात्री समिति (सत्र 2025-26) का सदस्य नामित किया गया है। यह मनोनयन अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अनुशंसा पर हुआ, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए अधिकारिक रूप दिया।

बिनोद सरावगी फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के सचिव और दवा व्यवसायी संघ के संरक्षक हैं। वे लंबे समय से रेलवे से जुड़े जनहित के मुद्दों को उठाते आ रहे हैं। इससे पहले भी वे चार बार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और एक बार पूर्व मध्य रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही वे इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के भी सक्रिय सदस्य हैं।

इस नई जिम्मेदारी के लिए मनोनयन की खबर मिलते ही फारबिसगंज सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल बन गया। विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए इस पद पर उनके चयन को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:

  • सांसद प्रदीप कुमार सिंह
  • विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी
  • नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन देवी भारती
  • बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह, महासचिव प्रभाकर कुमार
  • जेडआरयूसीसी मालीगांव के सदस्य मदनलाल मंडल
  • डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन के सदस्य बछराज राखेचा
  • डीआरयूसीसी सदस्य राजा मिश्रा, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के राकेश रौशन
  • फारबिसगंज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अवधेश कुमार साह, मनोज कुमार भारती, गोपाल कृष्ण सोनू, सुनील गुप्ता
  • चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा
  • रेल संघर्ष समिति के पवन मिश्रा, चंदन भगत, मयंक गुप्ता
  • एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजात शत्रु अग्रवाल
  • काउंसिल ऑफ फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष सावरमल अग्रवाल, सचिव गिरीश केडिया
  • नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह
  • मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव सुभाष अग्रवाल
  • स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एमपी गुप्ता, सचिव डा. मो. अतहर

इस अवसर पर बिनोद सरावगी ने सभी बधाई देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समिति की बैठकों में यात्री सुविधाओं के विस्तार, रेल सेवाओं की गुणवत्ता और जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ उठाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *