तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा ने साबित किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जहां एक छोटा सा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है। यह बातें सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कही। सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा जात-पात से ऊपर उठकर फैसले ले रही है। हर वर्ग, समुदाय का ध्यान रख रही है। जिसमें सांसद ने तीनों राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए साथ ही प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि प्रदेशवासियों के नेतृत्व व प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश विकास की नई इबारत लिखेगा।
जात-पात से ऊपर उठकर निर्णय ले रही भाजपा, मोदी जी ने साबित किया भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, भाजपा है तो कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री है: सांसद प्रदीप कुमार सिंह।


















Leave a Reply