Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़: 18 मवेशी से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, दो तस्कर फरार।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिले में मवेशी तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के प्रयासों के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने अररिया-पूर्णिया फोरलेन एनएच-57 पर मवेशियों से लदा एक ट्रक (12 चक्का, नंबर WB 11E 0188) जब्त किया है। इस दौरान ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ट्रक पर सवार दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज की ओर से मवेशियों से लदा एक ट्रक अररिया की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-57 पर लहटोरा के पास ट्रक की निगरानी शुरू की। ट्रक आते ही उसे रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने ट्रक की गति बढ़ाकर काफी आगे जाकर ब्रेक लगाया। ट्रक रुकते ही उसमें सवार तीन व्यक्तियों ने कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने खदेड़कर ट्रक चालक को पकड़ लिया, लेकिन दो अन्य तस्कर भागने में सफल रहे।

चालक और तस्करों की पहचान

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान सारण जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी अजीत राय के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान अजीत ने फरार तस्करों की पहचान आरा, भोजपुर के रहने वाले शिव शंकर और दया शंकर (सगे भाई) के रूप में की।

18 मवेशी बरामद, कागजात नहीं थे उपलब्ध

पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान 18 गायों को बरामद किया। पूछताछ में चालक ने बताया कि मवेशियों को बक्सर जिले के चौसा से लोड किया गया था और इन्हें पूर्णिया होते हुए किशनगंज के सोहनदर पट्टी हटिया पहुंचाया जाना था। ट्रक चालक मवेशियों और ट्रक से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि जब्त मवेशियों को अड़गरा में जिम्मा सौंपा गया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल जब्त ट्रक को नगर थाना परिसर में रखा गया है। ट्रक मालिक और फरार तस्करों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *