Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चैत्र नवरात्रि मंगलवार से व, हिंदू नववर्ष की भी होगी शुरूआत।

सारस न्यूज़, अररिया।

इस वर्ष अमृत सिद्धि योग में मनेगा वासंतिक नवरात्र।

इस वर्ष वासंतिक नवरात्र पूरे नौ दिन का होगा इसकी शुरुआत काल 09 अप्रैल से शुरू होकर समापन 17 अप्रैल को होगा। अंतिम दिन रामनवमी का उत्सव मनाया जाएगा। नवरात्र की प्रतिपदा तिथि पर सर्वार्थसिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग एक साथ बनेंगे। दोनों योग 09 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 08 मिनट से 10 अप्रैल की शाम 05 बजकर 06 मिनट तक रहेंगे। वहीं तृतीया तिथि पर 11 अप्रैल को सौभाग्य योग व चतुर्थी तिथि पर 12 अप्रैल को शोभन योग बनेगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 08 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट से आरंभ होगी। उदया तिथि में अगले दिन प्रतिपदा मिलने से इसका मान 09 अप्रैल को होगा। आचार्य पंडित शिवादित्य पांडे के अनुसार कलश स्थापना 09 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 12 बजे से 10 बजकर 23 मिनट तक सर्वोत्तम मुहूर्त है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *