52 वीं वाहिनी एसएसबी के साथ स्कूल के बच्चे, डायरेक्टर व शिक्षिका।
किड्जी प्ले स्कूल अररिया के कुल 25 छात्र-छात्राओं को सशस्त्र सीमा बल 52 वीं वाहिनी के मुख्यालय स्थित कैंप का भ्रमण कराया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, मंदिर व ट्रेनिंग एरिया का भ्रमण कराया गया। इसके बाद द्रोणाचार्य सभागार में सभी छात्र-छात्राओं को एसएसबी की जीवनशैली व कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ट्रेनिंग पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के समापन के बाद किड्जी प्ले स्कूल के निर्देशक संजय गिरी द्वारा 52वीं वाहिनी एसएसबी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर एसएसबी के उप कमांडेंट उदय कुमार व जोशी सागर, स्कूल की अध्यापिका अकांक्षा वर्मा व सोनम सहित छात्र-छात्राओं में शिवानया, अर्थव, श्रेष्ट, श्रेयस, प्ररिराज, नावया, निति, प्रिशा, त्रिशानी, उत्कश, हादी, काठ्या, दिव्यांकी, अनिश, रिया, प्रापति, स्कूल के डायरेक्टर संजय गिरी, निसू दीदी व एसएसबी जवान मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
52 वीं वाहिनी एसएसबी के साथ स्कूल के बच्चे, डायरेक्टर व शिक्षिका।
किड्जी प्ले स्कूल अररिया के कुल 25 छात्र-छात्राओं को सशस्त्र सीमा बल 52 वीं वाहिनी के मुख्यालय स्थित कैंप का भ्रमण कराया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, मंदिर व ट्रेनिंग एरिया का भ्रमण कराया गया। इसके बाद द्रोणाचार्य सभागार में सभी छात्र-छात्राओं को एसएसबी की जीवनशैली व कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ट्रेनिंग पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के समापन के बाद किड्जी प्ले स्कूल के निर्देशक संजय गिरी द्वारा 52वीं वाहिनी एसएसबी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर एसएसबी के उप कमांडेंट उदय कुमार व जोशी सागर, स्कूल की अध्यापिका अकांक्षा वर्मा व सोनम सहित छात्र-छात्राओं में शिवानया, अर्थव, श्रेष्ट, श्रेयस, प्ररिराज, नावया, निति, प्रिशा, त्रिशानी, उत्कश, हादी, काठ्या, दिव्यांकी, अनिश, रिया, प्रापति, स्कूल के डायरेक्टर संजय गिरी, निसू दीदी व एसएसबी जवान मौजूद थे।
Leave a Reply