नवपदस्थापित नप इओ से चांदनी चौक से हटिया जाने वाले मार्ग पर सफाई कराने की मांग।
अररिया नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज ने बीते दिनों कार्यभार संभाल लिया है। इसी दौरान मंगलवार को दोपहर बाद दो खेमे में बंटे नगर पार्षदों ने नप इओ को फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नवपदस्थापित इओ का स्वागत करने वाले नगर पार्षदों में विरोधी खेमे के 18 नगर पार्षद मौजूद थे।
जिसमें नप इओ का स्वागत समारोह के बाद 18 नगर पार्षदों ने उन्हें शहर के मुख्य समस्या से अवगत कराया। नगर पार्षदों ने सर्वप्रथम चांदनी चौक से हटिया जाने वाले सड़क से कीचड़ को साफ कराने की मांग की। ताकि हटिया रोड में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी नहीं उठाना पड़े। वहीं नप इओ ने भी सभी नगर पार्षदों की समस्या को समझते हुए निदान करने की आश्वासन दिया है। मौके पर नगर पार्षद आबिद अंसारी, श्याम कुमार मंडल, रंजीत पासवान, दीपांकर दास गुप्ता, आबिद हुसैन अंसारी, अबुल कलाम, राजू राम नगर पार्षद प्रतिनिधि में अनवार आलम, साहेब रजा, राजेश पासवान, नूर आलम, भरत कुमार, ओम प्रकाश सोनू, तारिक अनवर, मो इबरार, विजय कुमार जैन, आजम कमर, अफरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे।
नवपदस्थापित नप इओ से चांदनी चौक से हटिया जाने वाले मार्ग पर सफाई कराने की मांग।
अररिया नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज ने बीते दिनों कार्यभार संभाल लिया है। इसी दौरान मंगलवार को दोपहर बाद दो खेमे में बंटे नगर पार्षदों ने नप इओ को फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नवपदस्थापित इओ का स्वागत करने वाले नगर पार्षदों में विरोधी खेमे के 18 नगर पार्षद मौजूद थे।
जिसमें नप इओ का स्वागत समारोह के बाद 18 नगर पार्षदों ने उन्हें शहर के मुख्य समस्या से अवगत कराया। नगर पार्षदों ने सर्वप्रथम चांदनी चौक से हटिया जाने वाले सड़क से कीचड़ को साफ कराने की मांग की। ताकि हटिया रोड में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी नहीं उठाना पड़े। वहीं नप इओ ने भी सभी नगर पार्षदों की समस्या को समझते हुए निदान करने की आश्वासन दिया है। मौके पर नगर पार्षद आबिद अंसारी, श्याम कुमार मंडल, रंजीत पासवान, दीपांकर दास गुप्ता, आबिद हुसैन अंसारी, अबुल कलाम, राजू राम नगर पार्षद प्रतिनिधि में अनवार आलम, साहेब रजा, राजेश पासवान, नूर आलम, भरत कुमार, ओम प्रकाश सोनू, तारिक अनवर, मो इबरार, विजय कुमार जैन, आजम कमर, अफरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply