Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मकर संक्रांति समय हुई मोबाइल दुकान में चोरी में शामिल अपराधी पिस्टल व सामग्री के साथ गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

बीते रविवार 14 जनवरी की रात्रि पलासी थाना क्षेत्र में एक स्मार्ट फोन मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा प्रवेश करके कीमती मोबाइल, लैपटॉप व टैब की चोरी कर ली गई थी. जिसको लेकर पलासी थाना में 15 जनवरी मकर संक्रांति को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 11/24 दर्ज किया गया था. घटना घटित के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर डीआइयू शाखा के प्रभारी पुनि कौशल कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. इस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 जनवरी की रात्री में पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेचैली गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल 04 अपराधियों को धर दबोचा गया व चोरी किए गये 59 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 टैब, 10 मोबाइल चार्जर सहित एक अवैध देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. चोरी की घटना में प्रयुक्त किया गया एक बाइक भी आरोपी के घर से बरामद किया गया. इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पलासी के पचैली पंचायत वार्ड संख्या 07 निवासी मो सहनवाज पिता वाजुद्दीन, मो आबिद पिता फारमूल, पचैली वार्ड संख्या 04 निवासी मो शुकरा पिता मनसुर व मो शहवाज पिता सोहेब है. जिसके पास से चोरी किए मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के साथ चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाइक, घर से एक देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा छापेमारी जारी है. इस गिरफ्तारी में
गठित टीम ने अपने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में बड़े ही नाटकीय ढंग से सभी शातिर चोर को धर दबोचा है. जिसमें अपराधियों ने अलग अलग स्थान पर पेड़ के नीचे मोबाइल को मिट्टी के नीचे दबा दिया था. वहीं एक आरोपी के घर से उसके शोकेस से हथियार की बरामदगी की गई है. मौके पर छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल डीआइयू शाखा के प्रभारी पुनि कौशल कुमार, पलासी थाना के थानाध्यक्ष सह पुनि शिवशंकर कुमार, पलासी थाना की अनुसंधानकर्ता पुअनि कनकलता व डीआईयू की तकनीकी टीम मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *