नकाबपोश आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।
ग्राहकों को घुटने के बल बैठा दिया, की फायरिंग।
एसपी ने किया टीम का गठन, खुद निकले छापेमारी करने।
महज 20 मिनट में दिन के 12 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में 90 लाख रुपए एक्सिस बैंक से लूट लिए और आराम से सरेआम चलते बने। यह घटना वीआइपी सुरक्षा क्षेत्र के अंदर माना जाता है। बैंक के आसपास पुलिस और प्रशासन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। ग्राहकों के मुताबिक जिला मुख्यालय के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में छह की संख्या में आए हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार के दोपहर 12 बजे लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। बैंक में मौजूद ग्राहक परमानंदपुर निवासी ज्योतिष कुमार, जोकीहाट निवासी अफसर अली, इश्तियाक व बगढरा निवासी मो जाहिद और अन्य ने बताया कि सबसे पहले अपराधी बैंक के मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर अंदर घुसे। वहां गार्ड बमबम कुमार झा मौजूद थे। सभी ग्राहकों को एक कोने में बंदूक का भय दिखाकर हाथ ऊपर कराकर घुटने के बल बैठा दिया। फिर सभी बैंक कर्मियों को अपराधियों ने कब्जे में लेकर कैश लॉकर खुलवाया और लॉकर में रखे रुपए निकालकर एक बैग में भर लिया। साथ ही एलआइसी से आए रुपए को भी अपने कब्जे में लेते हुए बैग में भर लिया। इधर एडीबी चौक समीप भगत ग्लास के एक स्टाफ अररिया आरएस निवासी पिंटू कुमार पासवान, जो रुपए जमा करने आया था, उससे भी 1.5 लाख रुपए की लूट कर ली गई। साथ ही उसके पर्स से 20 हजार भी अपराधियों ने छीन लिया। बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि अपराधियों ने बैंक से कैश अपने बैग में भर लेने के बाद सभी ग्राहकों की तलाशी ली और जिसके पास जितने रुपए थे, सभी छीन लिए। मोबाइल भी छीन लिए। यहां तक कि महिलाएं फाइनेंस के साप्ताहिक रुपए जमा करने आई हुई थी। उनसे भी रुपए लिए गए। इसके बाद सभी को कैश लॉकर में बंद कर दिया। हालांकि ग्राहकों से कितने की लूट हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। घटना को अंजाम देने के बाद जब तक पुलिस को सूचना मिलती उससे पहले ही सभी अपराधी भाग निकले। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बैंक के बाहर नाकेबंदी की। बैंक लूटकांड की घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक के कैशियर व अन्य कर्मी पर दो राउंड गोली फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटनास्थल एक खोखा भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह, पुनि अरविंद कुमार सिंह, डीआइयू की टीम सहित दर्जनों दरोगा और दल बल मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना के समय एलआइसी से आए रुपये 57 लाख 51 हजार 798 रुपए बैंक में कैशियर को दिया गया था। बैंक के कैश लॉकर से 38 लाख 59 हजार 748 ले जाया गया है। वहीं बैंक में लूटकांड के समय तक ग्राहक द्वारा बैंक में 03 लाख 21 हजार रुपए जमा किए गए थे।
एसपी ने किया टीम गठित:
घटना के बाद बैंक पहुंचे एसपी ने मामले की गहराई से जांच की। इसके बाद एसपी अशोक कुमार सिंह स्वयं कई थानों की पुलिस और सदल-बल के साथ अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान का नेतृत्व किया। बैंक में मौजूद ग्राहकों से एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह सहित अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने भी जानकारी ली।
बैंक मैनेजर ने कुछ भी बताने से किया इंकार:
घटना के बाद जब बैंक मैनेजर नीरज कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो वे कुछ भी बताने से घबराने लगे। उन्होंने कहा कि बैंक के वरीय अधिकारी के आने बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।
एसआइटी गठित, जल्द मामले का होगा उद्भेदन:
एक्सिस बैंक में दिन के 12 बजे 06 से 07 अपराधकर्मियों ने 90 लाख रुपये से ज्यादा लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी अपराधी भाग गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसमें एसआइटी टीम का गठन किया गया है। भागने की दिशा में खोजबीन जारी है। बाकी हरेक बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। बैंक मैनेजर ने जानकारी दी है कि एक गोली भी अपराधियों द्वारा चलाई गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया के एडीबी चौक स्थित बैंक में हुई घटना।
नकाबपोश आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम।
ग्राहकों को घुटने के बल बैठा दिया, की फायरिंग।
एसपी ने किया टीम का गठन, खुद निकले छापेमारी करने।
महज 20 मिनट में दिन के 12 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में 90 लाख रुपए एक्सिस बैंक से लूट लिए और आराम से सरेआम चलते बने। यह घटना वीआइपी सुरक्षा क्षेत्र के अंदर माना जाता है। बैंक के आसपास पुलिस और प्रशासन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। ग्राहकों के मुताबिक जिला मुख्यालय के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में छह की संख्या में आए हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार के दोपहर 12 बजे लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। बैंक में मौजूद ग्राहक परमानंदपुर निवासी ज्योतिष कुमार, जोकीहाट निवासी अफसर अली, इश्तियाक व बगढरा निवासी मो जाहिद और अन्य ने बताया कि सबसे पहले अपराधी बैंक के मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर अंदर घुसे। वहां गार्ड बमबम कुमार झा मौजूद थे। सभी ग्राहकों को एक कोने में बंदूक का भय दिखाकर हाथ ऊपर कराकर घुटने के बल बैठा दिया। फिर सभी बैंक कर्मियों को अपराधियों ने कब्जे में लेकर कैश लॉकर खुलवाया और लॉकर में रखे रुपए निकालकर एक बैग में भर लिया। साथ ही एलआइसी से आए रुपए को भी अपने कब्जे में लेते हुए बैग में भर लिया। इधर एडीबी चौक समीप भगत ग्लास के एक स्टाफ अररिया आरएस निवासी पिंटू कुमार पासवान, जो रुपए जमा करने आया था, उससे भी 1.5 लाख रुपए की लूट कर ली गई। साथ ही उसके पर्स से 20 हजार भी अपराधियों ने छीन लिया। बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि अपराधियों ने बैंक से कैश अपने बैग में भर लेने के बाद सभी ग्राहकों की तलाशी ली और जिसके पास जितने रुपए थे, सभी छीन लिए। मोबाइल भी छीन लिए। यहां तक कि महिलाएं फाइनेंस के साप्ताहिक रुपए जमा करने आई हुई थी। उनसे भी रुपए लिए गए। इसके बाद सभी को कैश लॉकर में बंद कर दिया। हालांकि ग्राहकों से कितने की लूट हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। घटना को अंजाम देने के बाद जब तक पुलिस को सूचना मिलती उससे पहले ही सभी अपराधी भाग निकले। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बैंक के बाहर नाकेबंदी की। बैंक लूटकांड की घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक के कैशियर व अन्य कर्मी पर दो राउंड गोली फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटनास्थल एक खोखा भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह, पुनि अरविंद कुमार सिंह, डीआइयू की टीम सहित दर्जनों दरोगा और दल बल मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना के समय एलआइसी से आए रुपये 57 लाख 51 हजार 798 रुपए बैंक में कैशियर को दिया गया था। बैंक के कैश लॉकर से 38 लाख 59 हजार 748 ले जाया गया है। वहीं बैंक में लूटकांड के समय तक ग्राहक द्वारा बैंक में 03 लाख 21 हजार रुपए जमा किए गए थे।
एसपी ने किया टीम गठित:
घटना के बाद बैंक पहुंचे एसपी ने मामले की गहराई से जांच की। इसके बाद एसपी अशोक कुमार सिंह स्वयं कई थानों की पुलिस और सदल-बल के साथ अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान का नेतृत्व किया। बैंक में मौजूद ग्राहकों से एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह सहित अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने भी जानकारी ली।
बैंक मैनेजर ने कुछ भी बताने से किया इंकार:
घटना के बाद जब बैंक मैनेजर नीरज कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो वे कुछ भी बताने से घबराने लगे। उन्होंने कहा कि बैंक के वरीय अधिकारी के आने बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।
एसआइटी गठित, जल्द मामले का होगा उद्भेदन:
एक्सिस बैंक में दिन के 12 बजे 06 से 07 अपराधकर्मियों ने 90 लाख रुपये से ज्यादा लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी अपराधी भाग गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसमें एसआइटी टीम का गठन किया गया है। भागने की दिशा में खोजबीन जारी है। बाकी हरेक बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। बैंक मैनेजर ने जानकारी दी है कि एक गोली भी अपराधियों द्वारा चलाई गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Leave a Reply