‘नागपंचमी’ के अवसर पर शुक्रवार को शहर के स्थानीय द्विजदेनी स्कूल बगीचा चौक के समीप स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के प्रांगण में भक्तजनों ने दूध, लावा, फल-फूल आदि चढ़ाकर, पुजारी पंडित मेघन मिश्र के सान्निध्य में पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर विनोद कुमार तिवारी ने उपस्थित भक्तों को बताया कि हिंदू पंचांग में सावन मास का महत्वपूर्ण पर्व नागपंचमी है। यह भगवान शिव के प्रिय मास सावन में उनके गणों का पूजन भी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नागदेवता की पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पौराणिक कथाओं में सर्पों को भगवान शिव और विष्णु के सहयोगी के रूप में दर्शाया गया है और उन्हें शक्ति और ज्ञान के प्रतीक के रूप में माना जाता है। हिंदू धर्म में नागों को ‘नागदेवता’ भी कहा गया है। नागपंचमी के दिन आठ नागों—अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंख—की पूजा-अर्चना की परंपरा है। अंत में, भक्तजनों में सीमा राय, राजु सिंह, दिनेश दास, पंकज झा, प्रतीक तिवारी, मनीष राज, विक्रम दास, विशाल दास, राहुल सिंह आदि ने ‘खीर प्रसाद’ का वितरण किया।
सारस न्यूज़, अररिया।
‘नागपंचमी’ के अवसर पर शुक्रवार को शहर के स्थानीय द्विजदेनी स्कूल बगीचा चौक के समीप स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के प्रांगण में भक्तजनों ने दूध, लावा, फल-फूल आदि चढ़ाकर, पुजारी पंडित मेघन मिश्र के सान्निध्य में पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर विनोद कुमार तिवारी ने उपस्थित भक्तों को बताया कि हिंदू पंचांग में सावन मास का महत्वपूर्ण पर्व नागपंचमी है। यह भगवान शिव के प्रिय मास सावन में उनके गणों का पूजन भी महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नागदेवता की पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पौराणिक कथाओं में सर्पों को भगवान शिव और विष्णु के सहयोगी के रूप में दर्शाया गया है और उन्हें शक्ति और ज्ञान के प्रतीक के रूप में माना जाता है। हिंदू धर्म में नागों को ‘नागदेवता’ भी कहा गया है। नागपंचमी के दिन आठ नागों—अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंख—की पूजा-अर्चना की परंपरा है। अंत में, भक्तजनों में सीमा राय, राजु सिंह, दिनेश दास, पंकज झा, प्रतीक तिवारी, मनीष राज, विक्रम दास, विशाल दास, राहुल सिंह आदि ने ‘खीर प्रसाद’ का वितरण किया।
Leave a Reply