Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

3.73 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, एक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

महालगांव थाना क्षेत्र में हुए साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को 20 हजार नगद व कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

इस पूरे मामले की शुरुआत 16 जून को हुई, जब मूना वार्ड 08 निवासी मानिक चंद साह ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके एक्सिस बैंक खाते से 30 मई से 2 जून के बीच 3.73 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना कांड संख्या 18/25 दर्ज की गई।

तकनीकी जांच से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर डीएसपी व साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में तकनीकी विश्लेषण, बैंक खाता स्टेटमेंट और संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर छापेमारी कर महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगांवा वार्ड संख्या 08 के राकेश कुमार (23), पिता मोती लाल साह को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने न केवल अपनी संलिप्तता स्वीकार की बल्कि दो अन्य साथियों के भी इस साइबर ठगी में शामिल होने की जानकारी दी। एसपी के अनुसार, मामले में आगे की छानबीन तेज़ी से चल रही है और बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ठग के पास से बरामद हुए ये सामान

गिरफ्तार राकेश कुमार के पास से पुलिस ने नकद 20,000 रुपये, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस, 13 आधार व पैन कार्ड, 5 चेकबुक, 6 पासबुक, और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

इस कार्रवाई में पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि सरोज कुमार, पुअनि मनीषा कुमारी, और सिपाही अमरजीत पासवान भी शामिल थे।

पुलिस ने दी चेतावनी

एसपी अंजनी कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल या मैसेज से सावधान रहें और बैंक संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें। साथ ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका होने पर तत्काल साइबर थाना या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

यह कार्रवाई न केवल साइबर ठगों पर सख्त कार्रवाई का संकेत है, बल्कि आम जनता को भी सतर्क और जागरूक रहने की एक अहम सीख है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *