नगर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त किए गए देशी और विदेशी शराब एवं प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कप सिरप के विनिष्टिकरण की कार्रवाई की है। यह विनिष्टिकरण मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई है। नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार शराब विनिष्टिकरण में कांड संख्या 132/24, 131/24, 54/24 और 286/23 में अररिया थाना द्वारा जब्त किए गए देशी, विदेशी, बियर, चुलाई शराब, कोडिनयुक्त कप सिरप को दण्डाधिकारी कार्यपालक, दण्डाधिकारी अनुमंडल कार्यालय अररिया और निरीक्षक मध निषेध अररिया के उपस्थिति में मध निषेध थाना अररिया के परिसर में विनष्टिकरण का कार्य संपन्न किया गया। जिसमें देशी चुलाई शराब कुल 109 लीटर, विदेशी शराब कुल 44.4 लीटर, कफ सिरप कुल 8.46 लीटर की मात्रा विनष्ट की गई और विनिष्टिकरण के प्रकिया की विडियोगाफी भी किया गया है। मौके पर वरीय उप समाहर्ता अररिया सह दण्डाधिकारी अरविंद कुमार, मध निषेध अररिया सह निरीक्षक शत्रुंजय कुमार और पुनि सह नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित नगर थाना पुलिस मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त किए गए देशी और विदेशी शराब एवं प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कप सिरप के विनिष्टिकरण की कार्रवाई की है। यह विनिष्टिकरण मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई है। नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार शराब विनिष्टिकरण में कांड संख्या 132/24, 131/24, 54/24 और 286/23 में अररिया थाना द्वारा जब्त किए गए देशी, विदेशी, बियर, चुलाई शराब, कोडिनयुक्त कप सिरप को दण्डाधिकारी कार्यपालक, दण्डाधिकारी अनुमंडल कार्यालय अररिया और निरीक्षक मध निषेध अररिया के उपस्थिति में मध निषेध थाना अररिया के परिसर में विनष्टिकरण का कार्य संपन्न किया गया। जिसमें देशी चुलाई शराब कुल 109 लीटर, विदेशी शराब कुल 44.4 लीटर, कफ सिरप कुल 8.46 लीटर की मात्रा विनष्ट की गई और विनिष्टिकरण के प्रकिया की विडियोगाफी भी किया गया है। मौके पर वरीय उप समाहर्ता अररिया सह दण्डाधिकारी अरविंद कुमार, मध निषेध अररिया सह निरीक्षक शत्रुंजय कुमार और पुनि सह नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित नगर थाना पुलिस मौजूद थे।
Leave a Reply