अररिया। सिमराहा थाना क्षेत्र के भिरवा पछियारी टोला वार्ड संख्या 09 में सोमवार सुबह हुई पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। पिता के इलाज में खर्च को लेकर हुए विवाद के बीच छोटे भाई ने गुस्से में बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक रमेश ऋषिदेव और आरोपित उसका छोटा भाई कुलदीप ऋषिदेव के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इसी दौरान कुलदीप ने चाकू निकालकर रमेश के गले पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के आदेश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमराहा थाना कांड संख्या 217/25 दर्ज कर आरोपित कुलदीप ऋषिदेव और उसकी पत्नी मंजू ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कुलदीप ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू की निशानदेही की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुलदीप ऋषिदेव पिता महावीर ऋषिदेव और उसकी पत्नी मंजू ऋषिदेव को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस गिरफ्तारी में सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि प्रेम कुमार भारती, पुअनि मनोज कुमार, चौकीदार गंगा कुमार दास और महिला सिपाही अर्चना पूनम की भूमिका सराहनीय रही।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया। सिमराहा थाना क्षेत्र के भिरवा पछियारी टोला वार्ड संख्या 09 में सोमवार सुबह हुई पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। पिता के इलाज में खर्च को लेकर हुए विवाद के बीच छोटे भाई ने गुस्से में बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक रमेश ऋषिदेव और आरोपित उसका छोटा भाई कुलदीप ऋषिदेव के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इसी दौरान कुलदीप ने चाकू निकालकर रमेश के गले पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के आदेश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमराहा थाना कांड संख्या 217/25 दर्ज कर आरोपित कुलदीप ऋषिदेव और उसकी पत्नी मंजू ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कुलदीप ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू की निशानदेही की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुलदीप ऋषिदेव पिता महावीर ऋषिदेव और उसकी पत्नी मंजू ऋषिदेव को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस गिरफ्तारी में सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि प्रेम कुमार भारती, पुअनि मनोज कुमार, चौकीदार गंगा कुमार दास और महिला सिपाही अर्चना पूनम की भूमिका सराहनीय रही।
Leave a Reply