Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण।

सारस न्यूज़, अररिया।

निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के दिशा-निर्देश के आलोक में आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम जिला और प्रखंड स्तर पर आयोजित किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार, माननीय विधायक, रानीगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में कुल 4014 स्थानीय निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है, जिसमें आज 3758 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रखंडवार नियुक्ति पत्र वितरण का विवरण निम्नलिखित है:

जिला/प्रखंडलक्ष्यवितरित
जिला मुख्यालय200195
अररिया599534
रानीगंज290274
जोकीहाट632595
पलासी400362
सिकटी504467
कुर्सीकांटा381350
फारबिसगंज475454
नरपतगंज284282
भरगामा249245

कुल: 4014 लक्ष्य में से 3758 नियुक्ति पत्र वितरित।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षकों को नई जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *