Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दर्जनों छात्र-छात्राओं व अभिभावकगण ने विद्यालय के एचएम पर लगाया आरोप।

सारस न्यूज, अररिया।

जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी विद्यालय का अचंभित करने वाला मामला बुधवार को सामने आ रहा है। जिसमें विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने डीएम इनायत खान को अपना हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन दिया है। आवेदन में आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार में अध्ययनरत दर्जनों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने डीएम से गुहार लगाते हुए अनुरोध किया है कि उक्त स्कूल की प्रधानाध्यापक रामपरी देवी को आदर्श मध्य विद्यालय से हटाया जाए। कहा गया है कि एचएम रामपरी देवी जब से स्कूल में आई हैं तब से स्कूल की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। रोज पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को एचएम रामपरी देवी भद्दी-भद्दी गालियां देती हैं। जब बच्चों के अभिभावक इसकी शिकायत करने स्कूल जाते हैं तो एचएम इसके बाद बच्चों के साथ काफी बुरा बर्ताव करती है। स्कूल का सारा सामान शाम के बाद स्वयं से अपने सहायक दास जी से मिलकर ले जाती है। जिसमें स्कूल का पंखा, मोटर, अलमीरा, जेनरेटर चावल रखने वाला ड्राम, गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री को ले जाते हुए सभी बच्चे अपनी आंखों से देखते रहते हैं। लेकिन डर व भय से कोई भी कुछ बोल नहीं पाते हैं। कोई अभिभावक इसपर एचएम रामपरी देवी से शिकायत भी करते हैं तो वह एससी-एसटी से जुड़े प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देती है। साथ ही सभी को जाति सूचक गाली गलौज करती रहती है व इल्जाम लगाती है कि गाछी टोला, खलीलाबाद के सब लोग स्कूल में चोरी करते हैं। बीते कुछ दिन पूर्व एचएम रामपरी देवी और उनके भाई स्कूल से सूखा हुआ मोटा पेड़ काट कर ले गए। जिसमें आवेदन कर्ता ने कहा है कि जब इस मामले में उन्हें रोका गया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे बाप का है स्कूल है? मेरा स्कूल है। हम जो करें। तुमको अपना बच्चा पढ़ाने से मतलब है। कुछ बोलोगे तो सब को चोरी करने के इल्जाम में प्राथमिकी करके फंसा देंगे। बच्चों ने कहा है कि रामपरी देवी के अभद्र व्यवहार के कारण अब कोई भी अभिभावक स्कूल जाना पसंद नहीं करते हैं। न ही बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं। इधर दर्जनों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक डीएम कार्यालय जब आवेदन देने पहुंचे तो मौके पर सभी बच्चों को स्कूल के समय में समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में डीईओ राजकुमार ने पाया। जिसमें उन्होने मौजूद सभी बच्चों को और उनके अभिभावक को समझा बुझाकर स्कूल जाने को कहा। वहीं एचएम पर शिकायत की बात को सुनकर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कम से कम बच्चों के अभिभावक स्कूल पर निगरानी तो रख रहे हैं। लेकिन शिकायत करने के लिए उन्हें बच्चों को लेकर नहीं आना चाहिए। अभिभावक को स्वयं आकर लिखित आवेदन देना चाहिए। बच्चों के स्कूल में पढ़ाई के समय इस तरह से बच्चों को लेकर आने का तरीका गलत है। उनकी पढ़ाई छूट रही है। वहीं एचएम रामपरी देवी के बारे में डीईओ ने अभिभावक को बताया कि अभी वह स्कूल में मौजूद भी नहीं है। वह छपरा गई हुई है। उनका प्रतिनियोजन कला के क्षेत्र में हुआ है. जिसमें कला के क्षेत्र में चुने गए बच्चों को लेकर एचएम छपरा कला उत्सव में गई हैं। अंतिम में उन्होंने सभी अभिभावक को लिखित आवेदन देने को कहा। जिसमें स्कूल के मध्यांतर में अधिकारी को भेजकर जांच कराने की बातें कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *