Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएसपी रजिया ने साइबर थाना में लिया पदभार।

सारस न्यूज, अररिया।

-बिहार की पहली मुस्लिम महिला डीएसपी हैं रजिया

-लोगों से अपील -यदि साइबर फ्रॉड के हों शिकार, 1930 को करें सूचित, साइबर थाना में दें आवेदन

अररिया साइबर थाना अररिया की कमान डीएसपी रजिया सुल्ताना ने संभाल लिया है। इससे पूर्व वें गोपालगंज जिला के साइबर थाना में कार्यरत थी। जिनका तबादला अररिया साइबर थाना में किया गया। बीते रविवार को गृह विभाग द्वारा बिहार पुलिस सेवा के 108 अधिकारियों का तबादला किया गया था। इसी कड़ी में बक्सर में सीधी नियुक्ति में पदस्थापित 64 वीं बीपीएससी बैच की साइबर क्राइम थाना में कार्यरत रजिया सुल्ताना का तबदला अररिया साइबर थाना में किया गया है। जिन्होनें मंगलवार को अररिया साइबर थाना में पदभार ग्रहण कर लिया है। अररिया में साइबर थाना की कमान अब पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना के हाथों में रहेगी। अररिया साइबर थाना की इंचार्ज रजिया सुल्ताना ने बताया कि तकनिकी युग में आमलोगों को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर साइबर थाना में आवेदन जरुर दर्ज कराएं। साइबर फ्रॉड होने के साथ ही टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *