Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काली मेला परिसर की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, चला प्रशासन का बुलडोजर अभियान।

सारस न्यूज, अररिया।

एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सरकारी जमीन को कराया गया मुक्त

अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें नगर परिषद की काली मेला परिसर स्थित सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया। प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर दशकों से कब्जा जमाए अवैध निर्माणों को हटवा दिया।

बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र की इस ऐतिहासिक भूमि पर 44 परिवारों द्वारा अवैध रूप से घर बनाकर कब्जा कर लिया गया था। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ शैलजा पांडेय और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने किया। प्रशासन की ओर से पूर्व में नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।

अभियान के दौरान एसडीओ, एसडीपीओ की उपस्थिति में नप प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा सका। प्रशासन ने इस जमीन को पूरी तरह से खाली करवा लिया।

हालांकि, अभियान के अंतिम चरण में भीड़ से फेंके गए एक पत्थर से जोगबनी थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी अनि रवि राज के सिर में चोट लग गई, जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

एसडीओ शैलजा पांडेय ने जानकारी दी कि काली मेला परिसर में नगर परिषद की कुल 69.89 डिसमिल सरकारी भूमि है, जिस पर अतिक्रमण किया गया था। प्राप्त सूचना के अनुसार, इस भूमि पर नशीली वस्तुओं की खरीद-बिक्री की आशंका भी जताई जा रही थी, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

दिसंबर माह में इस भूमि की मापी कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया था, परन्तु भूमि खाली नहीं की गई। प्रशासन ने बताया कि अवैध कब्जा करने वाले 44 परिवारों में से 33 को सिमराहा में वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराई गई है। शेष 11 परिवारों को आवेदन करने पर भूमि व आवास योजना का लाभ देने की बात कही गई।

एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुमंडल क्षेत्र में जहां-जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, वहां इसी प्रकार अभियान चलाकर जमीन को मुक्त कराया जाएगा।

इस विशेष अभियान में एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक सूरज कुमार सोनू, संजय जयसवाल, विनय सिंहा, शिव शंकर तिवारी सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के पुलिस बल, स्वास्थ्यकर्मी, एंबुलेंस टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल वाहन के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *