Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत एसएसबी द्वारा शुरू किया गया पांच दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, अररिया।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत 52 वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाहरी सीमा चौकी लेटी में 05 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया है। जिसमें 20 सीमावर्तीय बेरोजगार महिलाओं और 10 पुरुषों समेत कुल 30 प्रशिक्षुओं को शकुंतला सहायता समिति के अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से मोमोज, बर्गर, चाउमिन, इडली आदि जैसे फास्ट फूड बनाने का हुनर सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया गया है कि सीमावर्ती ग्रामीणों का मूल रूप से विकास हो सके व स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सके। ताकि अपना और अपने परिवारजनों का भरण-पोषण कर सके। इसी के लिए गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बल कर्मियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और भारत के वीर पोर्टल की जानकारी तथा उसमें अंशदान करने में लिए प्रेरित किया गया।

वहीं ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों के उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया ताकि जवानों को ताजे फल और सब्जी मिल सके। इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों में समय-समय पर ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है। इस कार्यक्रम में मौके पर समवाय प्रभारी लेटी के उपनिरीक्षक वजीर सेन, पूर्व विधायक प्रत्याशी मो हाथिम, रनविजय कुमार, सहायता समिति अररिया के शकुंतला, फास्ट फूड के प्रशिक्षक भवेश कुमार मंडल, मुआ जगत नारायण सिंह, हेमराज सहित अन्य जवान साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *