Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीबीटी अवार्ड 2024 शिक्षक सम्मान समारोह में अररिया के चार शिक्षक सम्मानित।

सारस न्यूज़, अररिया।

पटना स्थित लॉ कॉलेज के शताब्दी भवन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड 2024 शिक्षक सम्मान समारोह में अररिया जिले के चार चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पलासी प्रखंड के मवि कलियागंज के शिक्षक सुशील कुमार साह, कुर्साकाटा प्रखंड के उमवि पगडेरा की शिक्षिका गुंजा कुमारी, नरपतगंज प्रखंड के उ. उमावि सोनापुर की शिक्षिका राखी कुमारी, और सिकटी प्रखंड के मवि कौआकोह की शिक्षिका संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया।

सभी चयनित शिक्षकों ने बताया कि बिहार के 38 जिलों से कुल 250 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को इस सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो स्वत: प्रेरित होकर नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं। साल भर यह शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों से जुड़े रहते हैं और सृजनात्मक तरीके से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों को टीबीटी: द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी शिक्षकों को बच्चों के बीच शैक्षणिक नवाचार कार्यों को संपादित करने का अवसर प्रदान करता है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. केसी सिन्हा, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना के पूर्व कुलपति बीके चौधरी, सीआईडी पटना के निदेशक और एससीईआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *