– पांच दिवसीय अखंड रामायण पाठ और महाअष्टयाम का विधिवत समापन – हवन यज्ञ व भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘जय श्रीराम’ व ‘जय बजरंगबली’ के जयकारे
परमान नदी के पावन तट पर बसे स्वर्ग स्थल मोक्ष धाम स्थित बाबाजी कुटिया हनुमान मंदिर में चल रहा महाअष्टयाम रविवार को दिव्य हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया। बीते मंगलवार से प्रारंभ इस आयोजन ने भक्तों को भक्ति और श्रद्धा के सागर में डुबो दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मां खड्गेश्वरी के साधक पूज्य नानु बाबा द्वारा किया गया। हवन अनुष्ठान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर अपने जीवन में मंगलकामना की। हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण की। महिला, पुरुष, बच्चे — सभी ने अपार उत्साह के साथ आयोजन में सहभागिता निभाई।
महाअष्टयाम का शुभारंभ सोमवार से रामायण पाठ के साथ हुआ था, जिसके उपरांत मंगलवार संध्या से लगातार 108 घंटे तक अखंड रामायण पाठ एवं भक्ति कीर्तन चलता रहा। जिले के विभिन्न स्थानों से आईं प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों ने भक्ति का रस बरसाया। विशेष आकर्षण रहे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्ति झांकियाँ, जिन्हें देखने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन देर रात तक मौजूद रहे।
नानु बाबा ने आयोजन की सफलता का श्रेय सभी श्रद्धालुओं को देते हुए कहा कि यह समर्पण और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, पंडित मोहन दुबे, अमित कुमार अमन, किमी आनंद (भैरव पांडे), शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, दिलीप स्वर्णकार, शंकर माली, शिवम झा, अरुण अलबेला, प्रहलाद बाबू, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार, सनद कुमार, आकाश मालाकार, दीपक कुमार, अभय कुमार, अंशु रंजन, धर्मेंद्र पासवान, हीरा सहित अनेक श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सारस न्यूज, अररिया।
– पांच दिवसीय अखंड रामायण पाठ और महाअष्टयाम का विधिवत समापन – हवन यज्ञ व भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘जय श्रीराम’ व ‘जय बजरंगबली’ के जयकारे
परमान नदी के पावन तट पर बसे स्वर्ग स्थल मोक्ष धाम स्थित बाबाजी कुटिया हनुमान मंदिर में चल रहा महाअष्टयाम रविवार को दिव्य हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया। बीते मंगलवार से प्रारंभ इस आयोजन ने भक्तों को भक्ति और श्रद्धा के सागर में डुबो दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मां खड्गेश्वरी के साधक पूज्य नानु बाबा द्वारा किया गया। हवन अनुष्ठान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर अपने जीवन में मंगलकामना की। हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण की। महिला, पुरुष, बच्चे — सभी ने अपार उत्साह के साथ आयोजन में सहभागिता निभाई।
महाअष्टयाम का शुभारंभ सोमवार से रामायण पाठ के साथ हुआ था, जिसके उपरांत मंगलवार संध्या से लगातार 108 घंटे तक अखंड रामायण पाठ एवं भक्ति कीर्तन चलता रहा। जिले के विभिन्न स्थानों से आईं प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों ने भक्ति का रस बरसाया। विशेष आकर्षण रहे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्ति झांकियाँ, जिन्हें देखने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन देर रात तक मौजूद रहे।
नानु बाबा ने आयोजन की सफलता का श्रेय सभी श्रद्धालुओं को देते हुए कहा कि यह समर्पण और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, पंडित मोहन दुबे, अमित कुमार अमन, किमी आनंद (भैरव पांडे), शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, दिलीप स्वर्णकार, शंकर माली, शिवम झा, अरुण अलबेला, प्रहलाद बाबू, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार, सनद कुमार, आकाश मालाकार, दीपक कुमार, अभय कुमार, अंशु रंजन, धर्मेंद्र पासवान, हीरा सहित अनेक श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Leave a Reply