Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ. अनुज प्रभात की आठवीं पुस्तक “समय के क्षितिज पर” का भव्य लोकार्पण : बिहार सरकार के मंत्रियों ने किया विमोचन।

सारस न्यूज़, अररिया।


अररिया जिला क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के अवसर पर मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के दो मंत्रियों ने प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अनुज प्रभात की आठवीं पुस्तक ‘समय के क्षितिज पर’ का लोकार्पण किया।

इस गरिमामय आयोजन में पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह ‘बब्लू’ तथा आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन करते हुए इसे नई पीढ़ी के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणास्पद बताया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक देवयंती देवी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती तथा पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

मंत्री नीरज सिंह ‘बब्लू’ ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा,

‘समय के क्षितिज पर’ न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कृति है, बल्कि यह युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। यह पुस्तक विविध व्यक्तित्वों की जीवन गाथाओं को शोधपरक शैली में प्रस्तुत करती है, जो अध्ययन योग्य एवं संग्रहणीय है।”

वहीं, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि,

डॉ. अनुज प्रभात द्वारा लिखित यह पुस्तक एक ऐसा दस्तावेज है जो समय के साथ और भी अधिक प्रासंगिक होता जाएगा।”

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने डॉ. अनुज प्रभात की साहित्यिक यात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा,

“ऐसे रचनाकार हमारे क्षेत्र का गौरव हैं। जिन्होंने अब तक आठ पुस्तकें लिखकर रेणु माटी को गौरवान्वित किया है।”

इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह के अदम्य शौर्य और बलिदान को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया। वक्ताओं ने उनके योगदान को नमन करते हुए उनकी वीरता की गौरवगाथा पर प्रकाश डाला।

पुस्तक के रचनाकार डॉ. अनुज प्रभात ने इस अवसर पर कहा,

“युवाओं को जागरूक करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से इस पुस्तक का लेखन किया गया है। भविष्य में भी साहित्य साधना जारी रहेगी।”

कार्यक्रम का मंच संचालन संयोजक रमेश सिंह ने कुशलता के साथ किया।

इस भव्य समारोह में डॉ. अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, अजातशत्रु अग्रवाल, युवा समाजसेवी इजहार अंसारी, संदीप बरार, मनोज झा, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, मांगीलाल गोलछा, राशिद जुनैद, विद्यानंद पासवान, अरुण सिंह (क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष), अमरेन्द्र कुमार, सुधीर सिंह, पवन सिंह, विमल सिंह, कुंदन सिंह, अंजनी सिंह, चांदनी सिंह, नम्रता सिंह, रूबी सिंह, अभिषेक सिंह, नवनीत आनंद, आभास सिंह समेत बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, समाजसेवी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की समाप्ति पर वीर कुंवर सिंह के बलिदान को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *