Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

‘माय भारत’ के स्वयंसेवकों के चयन को लेकर 95 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार संपन्न, 28 जून को जारी होगी फाइनल सूची।

सारस न्यूज़, अररिया।

नेहरू युवा केंद्र, अररिया में ‘माय भारत’ योजना के तहत स्वयंसेवकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलेभर से चयनित 95 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार में जिला युवा अधिकारी अंजलि कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और अभ्यर्थियों से संवाद कर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया।

जिला युवा अधिकारी अंजलि कुमारी ने जानकारी दी कि इस बार अररिया जिले के 09 प्रखंडों से कुल 18 स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो डेटा एंट्री ऑपरेटर की भी नियुक्ति की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लेखा व कार्यक्रम सहायक सुधांशु त्रिपाठी ने सक्रिय सहयोग किया।

उन्होंने बताया कि कुल 202 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 95 ने इंटरव्यू में भाग लिया। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप फाइनल चयन सूची 28 जून को प्रकाशित की जाएगी।

चयनित स्वयंसेवक अगले दो वर्षों तक विभागीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। वे गांव स्तर पर खेलकूद, जागरूकता अभियान, राष्ट्रीय युवा दिवस जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी भूमिका निभाएंगे। यह पहल युवाओं को सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का अवसर प्रदान करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *