Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जाप ने अपने बारह सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा पत्र, दिया धरना।

सारस न्यूज, अररिया।

जाप (लो)अररिया जिला इकाई द्वारा बुधवार को निबंधन कार्यालय परिसर स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान जाप पार्टी के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल ने डीएम इनायत खान से उनके कार्यालय में मिलकर बिहार के राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांग पत्र को सौंपा। जिसमें जाप के जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर द्वारा पार्टी के विभिन्न मांगों को लेकर जाप (लो) बिहार के द्वारा राज्य के सभी जिलों में 09 जनवरी को एक दिवसीय धरना दिया गया है। जिसमें पार्टी द्वारा मांग रखा गया है कि भारत-नेपाल सीमा स्थित कोशी हाई डेम का निर्माण किया जाए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किया जाए। पूर्णिया को उप-राजधानी का दर्जा दिया जाए। कोशी, सिमांचल को आर्थिक स्पेशल का दर्जा दिया जाए। पूर्णिया में अविलंब हवाई अड्डा सेवा की शुरूआत की जाए। अररिया जिला में मक्का व जूट फैक्ट्री का निर्माण कराया जाए। रानीगंज विधानसभा को सामान्य सीट में तब्दील किया जाए। जोगबनी से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सेवा चालू की जाए। अररिया जिले को बाढ़ आपदा से मुक्ति के लिए स्थायी निदान किया जाए। अररिया से सुपौल रेलवे लाईन को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज का अविलंब निर्माण किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर जाप द्वारा धरनास्थल पर धरना दिया गया। मौके पर हलचल अली, अनिल कुमार शर्मा, सुलेमान, धीरज, नकी लड्डू, तालिब, रामानंद सिंह, दिलीप सिंह सहित जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे व सबने अपने मांगों को लेकर एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *