Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा नेता के संदेहास्पद मौत की जोकीहाट विधायक ने की न्यायिक जांच की मांग।

सारस न्यूज़, जोकीहाट।

पीड़ित परिजनों से मिलने जहानपुर पहुंचे जोकीहाट विधायक।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा संदेहास्पद मौत से जुड़ी गुत्त्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। उनके पैतृक गांव जहानपुर में अभी पीड़ितों को सांत्वना देने और उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम शनिवार को दिवंगत भाजपा नेता राजीव कुमार झा के पैतृक गांव जहानपुर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि राजीव झा की मौत मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिये। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क करते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। आखिर मौत के बाद कमरा बंद क्यों था। जो भी लोग इनके साथ थे।पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर मौत के कारणों की तहकीकात करे। राजीव कुमार झा भले ही दूसरी पार्टी में रहे हों लेकिन उन्होंने श्री झा को हमेशा बड़ा भाई माना। मौके पर उपस्थित मृतक के पुत्र शुभम, पीड़ित परिवार के सदस्य प्रीतम झा, राकेश झा, रिंकू झा, मुकेश झा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *