भरगामा थाना क्षेत्र के वीर नगर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बैजूपट्टी वार्ड संख्या-2 में बुधवार सुबह करीब 10 बजे खेत की मेड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के मो. मजहर, मो. गुलाम रब्बानी और मो. मंजूर रजा (सभी मो. रियासत के पुत्र) पर धारदार हथियार से सिर पर वार किया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। परिजनों और गांव वालों की मदद से घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर संजय कुमार ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरे पक्ष के भी दो लोग इस मारपीट में जख्मी हुए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान और स्थिति की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई थी।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना किया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के वीर नगर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बैजूपट्टी वार्ड संख्या-2 में बुधवार सुबह करीब 10 बजे खेत की मेड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के मो. मजहर, मो. गुलाम रब्बानी और मो. मंजूर रजा (सभी मो. रियासत के पुत्र) पर धारदार हथियार से सिर पर वार किया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। परिजनों और गांव वालों की मदद से घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर संजय कुमार ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरे पक्ष के भी दो लोग इस मारपीट में जख्मी हुए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान और स्थिति की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई थी।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना किया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply