खर्च का हिसाब रखने के लिए व्यय कोषांग हुआ सक्रिय, पल-पल की रहेगी निगरानी।
जिला समाहरणालय कार्यालय में होगा नामांकन।
फूल-माला से किया स्वागत या फिर हाईफाई चुनावी कार्यालय बनाया तो स्क्वायर फुट से हिसाब देना होगा. ड्रोन कैमरा से लेकर चुनावी मद में हर छोटे – बड़े खर्च का ब्योरा देना होगा. इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी के लिए 95 लाख रुपए का खर्च बजट निर्धारित किया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद से जहां आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के कैपेनिंग से लेकर चुनाव में खर्च के लिए 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपyet का बजट ही निर्धारित किया गया है. मैरिज हॉल सहित ग्राउंड की बुकिंग के लिए भी खर्च का ब्योरा देना होगा. प्रत्याशी के हर खर्चे पर जिला निर्वाचन की टीम मोनेटरिंग करेंगी. 07 मई को होने वाले अररिया लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी को फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा. खर्च को लेकर प्रत्याशी अभी से अपने-अपने एक्सपर्ट से सलाह भी ले रहे हैं.
मैरेज हॉल व कार्यालय का रेट तय नहीं मैरेज हॉल या फिर गार्डन में चुनाव कार्यक्रम करने पर रेट तय नहीं किया जा सका है. वहीं, कार्यालय के लिए भी रेट निर्धारण नहीं हुआ है. ऐसे में बाजार के रेट के हिसाब से राशि के खर्च का ब्योरा देना होगा.
भावी प्रत्याशी वकील व सीए की ले रहे मदद अररिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होना तय हुआ है. ऐसे में अभी एनडीए को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. सीटों के बंटवारें का पेच महगठबंधन में फंसा हुआ है. संभावित प्रत्याशी अपने खर्चे को लेकर अभी से वकील व सीए की मदद ले रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान 95 लाख रुपए खर्च का बजट ताई।
चुनाव प्रचार के दौरान 95 लाख रुपए का खर्च बजट निर्धारित किया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद से जहां आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं.
साइकिल से प्रचार के लिए एक सौ रुपए का देना होगा किराया।
लोकसभा चुनाव के दौरान साइकिल से चुनाव प्रचार करने पर 100 रुपए खर्च करना होगा. बोलेरो, सूमो के लिए 1500 रुपए व स्कॉर्पियो, इनोवा के लिए 2800 रुपए देना होगा. मिनी बस 3500 तो छोटी कार 01 हजार सहित194 सामग्री के मूल्य चुनाव प्रचार के लिए तय किया गया है, पंखे पर 40 रुपए, कूलर के लिए 200 रुपए प्रतिदिन तो एसी के लिए प्रतिदिन 01 हजार रुपए निर्धारित किया गया है.
मुंह मीठा कराया तो 12 रुपए प्रति पीस का देना होगा हिसाब।
प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई तो प्रति पीस 12 रुपए खर्च में जुड़ेंगे. एक समोसा खिलाने पर 07 रुपए, नाश्ता कराने पर 40 रुपए, जलेबी-पूड़ी पर 50 रुपए, 01 किलो नमकीन का 120 रुपए का हिसाब जोड़ा जायेगा. नॉनवेज 150 रुपए प्लेट, सामान्य भोजन 60 रुपए, विशिष्ट भोजन 100 रुपए तय किया गया है.
सामग्री प्रति अदद/प्रतिदिन की राशि बैंड-बाजा 05 हजार बैंड बाजा (भांगड़ा सहित) 10 हजार हाथी 06 हजार घोड़ा 02 हजार ऊंट। 04 हजार प्रचार बैज (धातु) 50 रुपए प्रचार बैज (कागज) 25 रुपए मुखौटा (कागज) 50 रुपए फूल-माला। 20 रुपए गुलदस्ता साधारण 150 रुपए गुलदस्ता विशिष्ट 200 रुपए
एक नजर इधर भी।
पगड़ी व साफा पहना तो 150 से 200 रुपए जोड़े जाएगी.
अभ्यर्थी की ओर से वीडियोग्राफी कराने पर प्रति कैमरा मैन 1200 रुपये जुटेगा.
डीजे ट्रॉली पर उपकरण के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 6000 रुपये जुटेगा
बैलून के लिए प्रति पीस 10 रुपये के हिसाब से देना होगा खर्च का ब्योरा
आठ रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पंडाल, जिसमें चार-पांच लोग बैठ सकें. स्टेज निर्माण के लिए प्रति वर्ग फुट में 25 रुपए का खर्च तय किया गया.
चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों की मांगों पर आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. पूर्व के लोकसभा चुनाव की तुलना में अबतक सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही महंगाई भी बढ़ी है. इसे देखते हुए आयोग द्वारा खर्च की सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख कर दी गई है. डॉ राम बाबू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अररिया
सारस न्यूज, अररिया।
प्रत्याशी ने कराया मुंह मीठा तो देना होगा हिसाब।
खर्च का हिसाब रखने के लिए व्यय कोषांग हुआ सक्रिय, पल-पल की रहेगी निगरानी।
जिला समाहरणालय कार्यालय में होगा नामांकन।
फूल-माला से किया स्वागत या फिर हाईफाई चुनावी कार्यालय बनाया तो स्क्वायर फुट से हिसाब देना होगा. ड्रोन कैमरा से लेकर चुनावी मद में हर छोटे – बड़े खर्च का ब्योरा देना होगा. इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी के लिए 95 लाख रुपए का खर्च बजट निर्धारित किया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद से जहां आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के कैपेनिंग से लेकर चुनाव में खर्च के लिए 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपyet का बजट ही निर्धारित किया गया है. मैरिज हॉल सहित ग्राउंड की बुकिंग के लिए भी खर्च का ब्योरा देना होगा. प्रत्याशी के हर खर्चे पर जिला निर्वाचन की टीम मोनेटरिंग करेंगी. 07 मई को होने वाले अररिया लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी को फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा. खर्च को लेकर प्रत्याशी अभी से अपने-अपने एक्सपर्ट से सलाह भी ले रहे हैं.
मैरेज हॉल व कार्यालय का रेट तय नहीं मैरेज हॉल या फिर गार्डन में चुनाव कार्यक्रम करने पर रेट तय नहीं किया जा सका है. वहीं, कार्यालय के लिए भी रेट निर्धारण नहीं हुआ है. ऐसे में बाजार के रेट के हिसाब से राशि के खर्च का ब्योरा देना होगा.
भावी प्रत्याशी वकील व सीए की ले रहे मदद अररिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होना तय हुआ है. ऐसे में अभी एनडीए को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. सीटों के बंटवारें का पेच महगठबंधन में फंसा हुआ है. संभावित प्रत्याशी अपने खर्चे को लेकर अभी से वकील व सीए की मदद ले रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान 95 लाख रुपए खर्च का बजट ताई।
चुनाव प्रचार के दौरान 95 लाख रुपए का खर्च बजट निर्धारित किया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद से जहां आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं.
साइकिल से प्रचार के लिए एक सौ रुपए का देना होगा किराया।
लोकसभा चुनाव के दौरान साइकिल से चुनाव प्रचार करने पर 100 रुपए खर्च करना होगा. बोलेरो, सूमो के लिए 1500 रुपए व स्कॉर्पियो, इनोवा के लिए 2800 रुपए देना होगा. मिनी बस 3500 तो छोटी कार 01 हजार सहित194 सामग्री के मूल्य चुनाव प्रचार के लिए तय किया गया है, पंखे पर 40 रुपए, कूलर के लिए 200 रुपए प्रतिदिन तो एसी के लिए प्रतिदिन 01 हजार रुपए निर्धारित किया गया है.
मुंह मीठा कराया तो 12 रुपए प्रति पीस का देना होगा हिसाब।
प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई तो प्रति पीस 12 रुपए खर्च में जुड़ेंगे. एक समोसा खिलाने पर 07 रुपए, नाश्ता कराने पर 40 रुपए, जलेबी-पूड़ी पर 50 रुपए, 01 किलो नमकीन का 120 रुपए का हिसाब जोड़ा जायेगा. नॉनवेज 150 रुपए प्लेट, सामान्य भोजन 60 रुपए, विशिष्ट भोजन 100 रुपए तय किया गया है.
सामग्री प्रति अदद/प्रतिदिन की राशि बैंड-बाजा 05 हजार बैंड बाजा (भांगड़ा सहित) 10 हजार हाथी 06 हजार घोड़ा 02 हजार ऊंट। 04 हजार प्रचार बैज (धातु) 50 रुपए प्रचार बैज (कागज) 25 रुपए मुखौटा (कागज) 50 रुपए फूल-माला। 20 रुपए गुलदस्ता साधारण 150 रुपए गुलदस्ता विशिष्ट 200 रुपए
एक नजर इधर भी।
पगड़ी व साफा पहना तो 150 से 200 रुपए जोड़े जाएगी.
अभ्यर्थी की ओर से वीडियोग्राफी कराने पर प्रति कैमरा मैन 1200 रुपये जुटेगा.
डीजे ट्रॉली पर उपकरण के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 6000 रुपये जुटेगा
बैलून के लिए प्रति पीस 10 रुपये के हिसाब से देना होगा खर्च का ब्योरा
आठ रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पंडाल, जिसमें चार-पांच लोग बैठ सकें. स्टेज निर्माण के लिए प्रति वर्ग फुट में 25 रुपए का खर्च तय किया गया.
चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों की मांगों पर आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. पूर्व के लोकसभा चुनाव की तुलना में अबतक सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही महंगाई भी बढ़ी है. इसे देखते हुए आयोग द्वारा खर्च की सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख कर दी गई है. डॉ राम बाबू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अररिया
Leave a Reply