मदरसा मदरसतुल बनात थरिया बकिया में 15 अक्तूबर को प्रबंध कमेटी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में आयोजक समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बताया गया है कि फारबिसगंज के वार्ड संख्या 12 में स्थित मदरसा मदरसतुल बनात (मदरसा संख्या 07/609) के परिसर में आगामी 15 अक्तूबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में मदरसा के पोषक क्षेत्र की आम जनता की सहमति से नई प्रबंध कमेटी का गठन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों में मो. मुकारीब, मो. अनसर, मो. तनवीर आज़ाद और मो. मुजाहिद शामिल हैं।
सारस न्यूज़, अररिया।
मदरसा मदरसतुल बनात थरिया बकिया में 15 अक्तूबर को प्रबंध कमेटी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में आयोजक समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बताया गया है कि फारबिसगंज के वार्ड संख्या 12 में स्थित मदरसा मदरसतुल बनात (मदरसा संख्या 07/609) के परिसर में आगामी 15 अक्तूबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में मदरसा के पोषक क्षेत्र की आम जनता की सहमति से नई प्रबंध कमेटी का गठन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों में मो. मुकारीब, मो. अनसर, मो. तनवीर आज़ाद और मो. मुजाहिद शामिल हैं।
Leave a Reply