Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ढोलबज्जा में बंद घर से भीषण चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

ढोलबज्जा पंचायत के कटहारा वार्ड संख्या 01 में स्थित सुपौल जिला के प्रतापगंज हाईस्कूल के लिपिक अतुल राजा के बंद घर में 10 अप्रैल की रात हुई भीषण चोरी कांड का फारबिसगंज पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश पांडेय (पिता महादेव पांडेय, निवासी मानिकपुर वार्ड संख्या 09, थाना सिमराहा) और बलराम चौहान (पिता माणिक चौहान, निवासी चौहान टोला वार्ड संख्या 42, खुशकीबाग, थाना सदर पूर्णिया) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है।

एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राज नंदनी सिंहा, अमित राज, संजीव कुमार और डॉग स्क्वायड टीम शामिल थी। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ अररिया, पूर्णिया और बंगाल के विभिन्न जिलों में छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना में कुल चार अपराधी शामिल थे, जिसमें मुकेश पांडेय मुख्य साजिशकर्ता है। बलराम चौहान भी इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। जल्द ही चोरी हुए जेवरात और नकदी भी बरामद कर लिए जाएंगे।

इस विशेष अभियान में सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही फरार अपराधी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *