Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जयनगर में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट, स्थिति नाजुक।

सारस न्यूज़, भरगामा।

बेसुध पड़ी नाबालिक लडकी ओर परिजन

प्रखंड के जयनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के दबंगों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लड़की की मां सविता देवी, जो जयनगर वार्ड संख्या 3 निवासी हैं, ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी गुरुवार देर शाम दुकान से राशन का सामान लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान, पूर्व से घात लगाए अनमोल मेहता, पिता हिराई मेहता, और उनकी पत्नी रानी देवी ने पिंकी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटने लगे। इससे पिंकी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।

घटना के दौरान प्रमिला देवी, पति घोताय ऋषिदेव, और पूनिया देवी, पति स्व. संजय ऋषिदेव, सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर पिंकी को जान से मारने से बचाया। ग्रामीणों द्वारा सविता देवी को सूचित किया गया कि उनकी पुत्री को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचने पर सविता देवी ने देखा कि उनकी पुत्री की स्थिति काफी नाजुक थी। परिजनों के सहयोग से पिंकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा इलाज के लिए ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया।

सविता देवी ने बताया कि अनमोल मेहता दबंग किस्म का व्यक्ति है और बार-बार घर आकर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देता रहता है। पिंकी के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसे अररिया सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना के 12 घंटे बाद भी पिंकी कुछ बोल नहीं पा रही है और दहशत में है।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षू डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ मारपीट को लेकर पीड़िता की मां द्वारा आवेदन दिया गया है और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *