Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दबंगों ने चार एकड़ धान की फसल को दवा छिड़ककर जलाया, पुलिस कर रही जांच।

सारस न्यूज, अररिया।

खेती-किसानी से किसान की आजीविका चलती है, और जब किसी की फसल को जानबूझकर बर्बाद किया जाए, तो यह उसके लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं होता। ऐसा ही एक मामला भरगामा थानाक्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के चरैया गांव, वार्ड संख्या 9 में सामने आया है। यहां दबंगों ने धान की फसल पर जहरीली दवा छिड़क कर लगभग चार एकड़ फसल को नष्ट कर दिया।

इस घटना के संबंध में किसान शंभूशरण की पत्नी रेणू देवी ने भरगामा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि गांव के दबंग, जिनमें मुकेश पासवान (पिता: स्व. पुरण पासवान), उपेंद्र पासवान (पिता: स्व. रामाधीन पासवान), दिलीप पासवान (पिता: स्व. परमानंद पासवान), महेंद्र पासवान (पिता: स्व. कैलू पासवान) और अन्य लोग शामिल हैं, ने उनके धान के खेत में जहरीली दवा छिड़क दी। इस घटना से उनकी खड़ी फसल जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

रेणू देवी ने अपने आवेदन में आगे बताया कि मुकेश पासवान और उपेंद्र पासवान अक्सर गांव में धमकी देते थे कि जब तक वे 10 कट्ठा जमीन या चार लाख रुपये नहीं देंगे, तब तक उनकी फसल को नष्ट कर दिया जाएगा। इन्हीं दबंगों ने मौका देखकर जहरीली दवा छिड़क कर चार बीघा धान को बर्बाद कर दिया।

इस घटना पर भरगामा थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने कहा कि धान की फसल में जहरीली दवा के छिड़काव की शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नष्ट हुई फसल का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *