Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया कॉलेज में प्रेरणा सत्र एवं निःशुल्क अध्ययन सामग्री वितरण का आयोजन, विद्वानों ने दिए सफलता के मंत्र।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया, बिहार – बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अररिया कॉलेज में एक प्रेरणादायक सत्र एवं निःशुल्क अध्ययन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों और विशेषज्ञों ने सफलता के सूत्र साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,

“नियमितता, अनुशासन और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और इच्छाशक्ति दृढ़ हो, तो सीमित संसाधनों में भी सफलता संभव है।”

प्रेरणा सत्र के मुख्य वक्ताओं में शामिल थे:

  • डॉ. हमिद रेजा ने कहा,

“छात्रों को अपनी क्षमताओं का ईमानदारी से मूल्यांकन करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद पीछे नहीं हटना चाहिए। शिक्षकों का मार्गदर्शन तभी उपयोगी है जब छात्र उस पर अमल करें। संघर्ष से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि असफलताएं भी सीखने का अवसर होती हैं।”

  • डॉ. तंजील अतहर ने विद्यार्थियों को स्पष्ट और समयबद्ध योजना बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

“जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही बुद्धिमत्ता है। सफलता उन्हीं को मिलती है जो योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।”

इस अवसर पर अररिया कॉलेज के शिक्षकों में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. अमरेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नोमान हैदर, समेत कई अन्य गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कन्हैया कुमार मिश्रा एवं श्री मखमुर आलम सहित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समर्पित कर्मचारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अध्ययन पुस्तिकाएं प्राप्त कीं। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भी भर गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *