Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उत्साहित दिखे सांसद प्रदीप कुमार सिंह।

सारस न्यूज़, अररिया।

सीमांचल की तरक्की का बनेगा नया द्वार – सांसद।

अररिया लोकसभा सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट का दौरा कर वहाँ की तैयारियों का जायजा लिया। आगामी 15 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।

निरीक्षण के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ कोशी और सीमांचल के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित होगा। इस एयरपोर्ट के जरिए न सिर्फ पूर्णिया, बल्कि अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल जिलों को देश के बड़े शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएँ पैदा होंगी।

सांसद सिंह ने प्रधानमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा –
“पूर्णिया एयरपोर्ट हमारे पूरे सीमांचल क्षेत्र के सपनों को पंख देने जा रहा है। यह हवाई अड्डा यहाँ की तरक्की का नया अध्याय लिखेगा।”

इसी दौरान सांसद से जब पत्रकारों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि ट्रेन अब पूर्णिया से नहीं बल्कि जोगबनी से चलेगी। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से अररिया जिला और नेपाल सीमा क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा। सांसद ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए धन्यवाद दिया।

निरीक्षण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, नरपतगंज के पूर्व विधायक देवयंती यादव, फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा नेत्री जय रानी यादव, जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह, संजय यादव, जुबैर आलम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *