नगर थाना में लगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 112 डायल तीन बुलेट बाइक।
अररिया में अपराध कर गांव व शहरी क्षेत्र की गलियों में छुपकर पुलिस को चकमा देने वाले आरोपी अब नहीं बच पाएंगे। क्योंकि अररिया जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए नगर थाना को 03 बुलेट बाइक सहित हरेक थाना को 01 से 02 नया बुलेट बाइक मिला है। यह नया बुलेट बाइक हर तरह की सुविधाओं से लैस है। इसको चलाने वाले सिपाही भी ट्रेनिंग लेकर अलग से आयेंगे। अररिया नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि नगर थाना को मिला 03 नई बुलेट बाइक का उद्घाटन 24 अप्रैल को होगा। इसकी मदद से एक तो किसी भी क्षेत्र में आसानी से पुलिसकर्मी पहुंच जाएंगे। अलबत्ता इमरजेंसी सुविधाओं से लैस होने के कारण आग बुझाने से लेकर घायल साथी या पीड़ित का फर्स्ट एड तक भी पुलिसकर्मी कर पाएंगे।
सभी थानों को मिले नये बुलेट बाइक में है पर्याप्त सुविधाएं। डायल 112 के हरेक बुलेट बाइक पर सवार सिपाही के पास संपर्क के लिए मोबाइल रहेगा। साथ ही आग बुझाने के लिए छोटा अग्निरोधी यंत्र हैंड सिग्नल देने की सुविधा, आपात इलाज करने के लिए फस्ट एंड किट, सायरन से लेकर माइक की सुविधा उपलब्ध है। डायल 112 टीम को बाइक मिलने से इमरजेंसी की स्थिति में काफी सुविधा होगी। पहले डायल 112 की पुलिस टीम ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों की गलियों में जल्दी नहीं पहुंच पाती थी। वहां भी अब अत्याधुनिक बुलेट बाइक के सहारे आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
जिले में 26 थाना व कई कैंप हैं, बड़ा जिला होने के कारण बेहतर परफार्मेंस के लिए गाड़ियों की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। इससे पहले जून 2022 में भी जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की गई थी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले को सर्वप्रथम 03 बोलेरो 112 डायल नंबर चार पहिया दी गई थी। तत्कालीन एसपी ने पुलिस केंद्र से हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया था। हालांकि, अब ये गाड़ियां करीब करीब सभी थाना में तैनात हैं।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना में लगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 112 डायल तीन बुलेट बाइक।
अररिया में अपराध कर गांव व शहरी क्षेत्र की गलियों में छुपकर पुलिस को चकमा देने वाले आरोपी अब नहीं बच पाएंगे। क्योंकि अररिया जिले में डायल 112 के नेटवर्क के लिए नगर थाना को 03 बुलेट बाइक सहित हरेक थाना को 01 से 02 नया बुलेट बाइक मिला है। यह नया बुलेट बाइक हर तरह की सुविधाओं से लैस है। इसको चलाने वाले सिपाही भी ट्रेनिंग लेकर अलग से आयेंगे। अररिया नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि नगर थाना को मिला 03 नई बुलेट बाइक का उद्घाटन 24 अप्रैल को होगा। इसकी मदद से एक तो किसी भी क्षेत्र में आसानी से पुलिसकर्मी पहुंच जाएंगे। अलबत्ता इमरजेंसी सुविधाओं से लैस होने के कारण आग बुझाने से लेकर घायल साथी या पीड़ित का फर्स्ट एड तक भी पुलिसकर्मी कर पाएंगे।
सभी थानों को मिले नये बुलेट बाइक में है पर्याप्त सुविधाएं। डायल 112 के हरेक बुलेट बाइक पर सवार सिपाही के पास संपर्क के लिए मोबाइल रहेगा। साथ ही आग बुझाने के लिए छोटा अग्निरोधी यंत्र हैंड सिग्नल देने की सुविधा, आपात इलाज करने के लिए फस्ट एंड किट, सायरन से लेकर माइक की सुविधा उपलब्ध है। डायल 112 टीम को बाइक मिलने से इमरजेंसी की स्थिति में काफी सुविधा होगी। पहले डायल 112 की पुलिस टीम ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों की गलियों में जल्दी नहीं पहुंच पाती थी। वहां भी अब अत्याधुनिक बुलेट बाइक के सहारे आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
जिले में 26 थाना व कई कैंप हैं, बड़ा जिला होने के कारण बेहतर परफार्मेंस के लिए गाड़ियों की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। इससे पहले जून 2022 में भी जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की गई थी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले को सर्वप्रथम 03 बोलेरो 112 डायल नंबर चार पहिया दी गई थी। तत्कालीन एसपी ने पुलिस केंद्र से हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया था। हालांकि, अब ये गाड़ियां करीब करीब सभी थाना में तैनात हैं।
Leave a Reply