Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नरपतगंज को मिली विकास की बड़ी सौगात, सांसद और विधायक ने करोड़ों की सड़कों की रखी आधारशिला।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: नरपतगंज प्रखंड के लिए रविवार का दिन विकास की नई इबारत लिखने वाला साबित हुआ। क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत सांसद प्रदीप कुमार सिंह और स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, तेज आपातकालीन सेवाएं, और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण सड़कों का यह जाल अब नरपतगंज प्रखंड को प्रमुख मार्गों से जोड़ने में सहायक होगा।

🔹 प्रमुख सड़क परियोजनाएं:

  • तामगंज से कन्हैली तक (4.55 किमी) – यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य बाजार से जोड़ेगी, जिससे किसानों को अपनी फसल ले जाने में सुविधा मिलेगी।
  • रामपुर से बेलसंडी तक (18.5 किमी) – यह सबसे लंबी सड़क परियोजना नरपतगंज को प्रमुख हाईवे से जोड़ने का कार्य करेगी।
  • हरिपुर एनएच से खाब्दह पासवान टोला तक संपर्क मार्ग – सामाजिक एकता और पिछड़े इलाकों के उत्थान में मददगार।
  • साह टोला से भवानीपुर मानिकपुर तक (4 किमी) – पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली यह सड़क बस्तियों को पक्के मार्ग से जोड़ेगी।
  • बथनाहा से सोनपुर (7.5 किमी) – स्थानीय श्रमिकों, छात्रों और किसानों के लिए वरदान साबित होगी।

🔸 जनसभा में सांसद का संबोधन:

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा,
“हमारी सरकार सिर्फ सड़क नहीं बना रही, बल्कि गांवों को आत्मनिर्भर भारत के साथ जोड़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब विकास सिर्फ वादों तक नहीं, जमीनी स्तर पर नजर आ रहा है।”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें धरातल पर उतार रही है और अररिया जिला अब सड़कों के मामले में राज्य में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है।

🔹 स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह:

परियोजनाओं के शुभारंभ के बाद क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे “क्षेत्रीय विकास का मील का पत्थर” बताया और सांसद व विधायक का आभार प्रकट किया।

इस खास मौके पर पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा के अजय झा, संतोष सुराणा, नवीन यादव, सुधीर भगत, प्रमोद यादव, संतोष मंडल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इन योजनाओं को ग्रामीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक कदम बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *