Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकसभा-राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के खिलाफ मनाया गया राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस।



सारस न्यूज, अररिया


लोकसभा-राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का आह्वान करते हुए भाकपा माले ने पूरे भारत सहित अररिया में भी विरोध दिवस मनाया। इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले के जिला सचिव रामबिलास यादव ने बताया कि 22 दिसंबर को पूरे भारत में विरोध मनाया गया है। जिला सचिव ने आगे कहा कि संसद के भीतर हुए धुआं बम कांड पर गृह मंत्री से वक्तव्य देने की मांग के कारण अभी तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क चाहती है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। वहीं अन्य नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। जो देशहित में अनुचित है। जहां एक तरफ जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, वहीं जनता के टैक्स के पैसों को पानी की तरह बहा रही है। बावजूद देश की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। सवाल पूछने पर सासदों को चुप कराने के लिए केंद्र सरकार उन्हें निलंबित कर रही है। इससे साफ जगजाहिर होता है कि यह डरी हुई सरकार जनता की आवाज को डराना चाहती है। जिसको आने वाले समय में जनता माफ नहीं करेगी। वहीं माले नेता इंद्रानंद पासवान ने कहा कि भाजपा की ये सूटबूट की सरकार केवल कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करती है। जिसे जनता से कोई सरोकार नहीं है। केवल झूठ और लफ्फबाजी पर टिकी है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा सरकार को पूरे भारत से उखाड़ फेंकेगी। मौके पर अभीराम हांसदा, राजेश मूर्मू, शंभू ऋषिदेव, सोनामनि देवी, रामेश्वर ऋषिदेव, मोसतकुर रहमान, जितेंद्र पासवान, योगीनंद्र यादव आदि सहित भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *