Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व पर्यावरण दिवस पर SVEEP अभियान के तहत पौधारोपण कर दिया गया ‘हर वोट, हर पेड़’ का संदेश।

सारस न्यूज, अररिया।

“Vote for Earth, Vote for Democracy” थीम पर तीन दिवसीय SVEEP जागरूकता अभियान के क्रम में, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अररिया अनिल कुमार द्वारा इंडोर स्टेडियम अररिया परिसर में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण सम्मिलित हुए। पौधारोपण कार्यक्रम में “हर वोट गिना जाएगा, हर पेड़ बचाया जाएगा” का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने व्यक्तिगत जीवन में किसी भी अवसर या समारोह में पेड़ लगाने जैसे कार्य करें, जिससे हम पर्यावरण के बचाव एवं संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम SVEEP जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया है। अतः उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि मतदान की तिथि को वे घर से अवश्य निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रयास भी जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करें।

इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया वसीम अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री रवि प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, स्वीप नोडल सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अररिया श्री अरविन्द कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया श्री संजय कुमार सहित शिक्षकगण एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

विदित हो कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए 03 जून (विश्व साइकिल दिवस) से 05 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक तीन दिवसीय SVEEP जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें नव मतदाताओं सहित आम नागरिकों को रचनात्मक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियों के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस अवधि में मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों को समन्वित रूप से प्रस्तुत कर जन-जागरूकता को व्यापक रूप दिया गया, जिससे नागरिकों में लोकतांत्रिक सहभागिता तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को प्रोत्साहन मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *