Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया आरएस ओपी पुलिस ने पूर्व कांड के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार . इसको लेकर मिली जानकारी के अनुसार अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत अररिया सदर प्रखंड में 12 अक्तूबर 2021 को चल रहे निर्वाचन संबंधित कार्य में बाधा डालने को लेकर निवर्तमान बीडीओ सह पंचायत निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने 04 लोगों पर आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा की गई है. निवर्तमान बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज के दिए आवेदन में बताया गया कि अररिया सदर प्रखंड में 12 अक्तूबर 2021 को मो जमशेद, बसंतपुर के पूर्व पंसस पति मो मिन्नत आलम, रामपुर मोहनपुर पूर्वी निवासी मो मिनहाज आलम पिता मो वाजउद्दीन व अन्य द्वारा मो संख्या 6203415299 से मौजूद भीड़ को उकसाया गया. जिसके कारण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर निर्वाचन संबंधित कार्य में बाधा डालते हुए उक्त आरोपी द्वारा मौजूद अधोहस्ताक्षरी को जान मारने की कोशिश की गई. आवेदन में बताया गया है कि लगभग 4500 चुनावी अभ्यर्थियों का प्रतीक आवंटन को लेकर अररिया सदर प्रखंड कार्यालय में उक्त तिथि को कार्य किया जा रहा था. लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण कार्य में व्यवधान को देखते हुए आये हुए व्यक्तियों से अनुरोध किया गया कि अगले दिन यानी 13 अक्तूबर 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रतीक का वितरण कर दिया जायेगा. जिसमें पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह निवर्तमान बीडीओ आशुतोष कुमार के कार्यालय कक्ष से सभी लोग चले गए. लेकिन आवेदन में बताया गया है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा पुनः लगभग अपराह्न 01 बजे लोगों का कार्यालय कक्ष में भीड़ इकट्ठा करके अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर उन्हें जान मारने की कोशिश की गई. जिसमें अधोहस्ताक्षरी स्वयं को लगभग 300 व्यक्तियों से घिरा जाने व जान जोखिम में पड़ने के कारण अधोहस्ताक्षरी द्वारा शीघ्र जिला प्रशासन से संपर्क किया गया. इसके बाद जानकारी मिलने पर तत्कालीन एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, आरएस थानाध्यक्ष व नगर थानाध्यक्ष सदर प्रखंड अररिया तुरंत पहुंच कर भीड़ को तितर बितर करते हुए अधोहस्ताक्षरी का जान बचाया गया. जिसको लेकर तत्कालीन बीडीओ ने निर्वाचन कार्य में बाधा डालने, जान मारने की कोशिश करने व भीड़ को उग्र करने के आलोक में अररिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसको लेकर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा आरएस ओपी कांड संख्या 891/21, धारा 341/342/188/353/307/120(बी)/34 आइपीसी के तहत नामजद एक आरोपी बैरगाछी थाना के मानिकपुर निवासी मो मिन्नत आलम पिता मो अयूब निवास को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि अन्य आरोपी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *