Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

सारस न्यूज़, अररिया।

पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित एसडीओ, एवं एसडीपीओ।

बकरीद पर्व को लेकर नगर थाना में शुक्रवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनिकेत कुमार एवं एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अपने अपना-अपना विचार रखा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की पूरी मदद करने की बात कही। मौके पर उपस्थित एसडीओ ने जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है। चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगी। थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएग ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले, तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। कुर्बानी पर्व पर कोई भी व्यक्ति कुर्बानी से संबंधित वीडियो या फोटो सोशल साइट पर अपलोड नहीं करें। इसका समाज, में मैसेज देना होगा। वहीं एएसपी सह एसडीपीओ ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बकरीद आपसी सौहार्द एवं प्रेम पूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि बकरीद 17 जून, 18 जून एवं 19 जून को मनायी जाएगी। इसको लेकर चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, तीन दिन तक चलने वाले पर्व पर क्षेत्र में विशेष नजर रखी जाएगी। नमाज के दिन ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से प्रशासन का साथ देने की अपील की है एवं कहा है कि कुर्बानी पर्दे में करें एवं अपशिष्ट पदार्थ को मिट्टी के अंदर डाल दें। ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने अफवाह से बचने की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि वाजूद्दीन, कमलदाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मासूम, गैयारी पंचायत के मुखिया मसूद, अररिया नप के कई वार्ड के नगर पार्षद भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *