Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक सितंबर को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलेगा ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा, सभी का रहेगा सहयोग: एसडीओ

फारबिसगंज में आगामी 01 सितंबर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा को लेकर गुरुवार की शाम आदर्श थाना फारबिसगंज परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महावीरी झंडा शोभा यात्रा के अखाड़ा लाइसेंसधारियों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक के दौरान लाइसेंसधारियों ने शोभा यात्रा के रूट से संबंधित जानकारी देते हुए, जर्जर मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, लटके हुए बिजली के तारों को हटाने और मार्ग पर पड़ने वाले पेड़ों की छंटाई जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि महावीरी झंडा शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलेगी।

बैठक में उपस्थित लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि सभी अखाड़ा लाइसेंसधारी समय पर लाइसेंस के लिए थाना में आवेदन दें और साथ ही वालंटियर की सूची भी जमा करें। उन्होंने कहा कि महावीरी झंडा शोभा यात्रा की भव्यता और गरिमा को बनाए रखते हुए, श्रद्धापूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ इस वर्ष भी शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी। शोभा यात्रा से पूर्व शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बैठक में कहा कि शोभा यात्रा के दौरान बजने वाले गानों की सूची अखाड़ा के द्वारा पूर्व में थाना को उपलब्ध कराई जाए, और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शोभा यात्रा के दौरान कोई नाबालिग ट्रैक्टर ड्राइविंग न करे। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। शोभा यात्रा के मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, और पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही, शोभा यात्रा की निगरानी के लिए सीसीटीवी और वीडियो कैमरा का भी प्रबंध किया जाएगा। नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर नगर परिषद की ओर से जर्जर सड़कों की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार, श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुबाड़ी के महंत पंडित कौशल दुबे, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, मूलचंद गोलछा, प्रदीप देव, वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, इजहार अंसारी, बैजनाथ मंडल, रजत सिंह, शमीम अहमद, नसीम रजा, प्रेम केसरी, मोहन दास मथुरा जी, राम कुमार भगत, रजत रंजन उर्फ राजू साह, प्रकाश चौधरी, वीरेंद्र पासवान, मनोज पांडेय, संजय शर्मा, हरीश अग्रवाल, अमित निराला, गुलाब चंद ऋषिदेव, मोजाहिद अंसारी, नौशाद आलम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *