नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया नपं के शिवपुरी वार्ड नंबर 09 के सड़क नंबर 01 में किराए पर रह रही एक एएनएम ने मंगलवार की दोपहर पंखे से लटक कर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। 10 वर्ष पूर्व मृतका एएनएम की शादी सह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आशीष कुमार धार के साथ हुई जिनका कहना है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एलआईसी का प्रीमियम भरने के लिए एडीबी चौक स्थित एसबीआई ब्रांच गए हुए थे। उनकी पत्नी डिप्रेशन से ग्रसित थी। जिनका चिकित्सक से तीन महीने से इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर मृत महिला के पति अपने कार्य से बैंक गए हुए थे। इधर महिला ने मुख्य दरवाजे पर ताला लगा कर बरामद व कमरे के सारे दरवाजे अंदर से बंद कर कमरे में छत पंखा से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। 49 वर्षीय अधिवक्ता आशीष कुमार धार ने बताया कि जब वह करीब एक घंटे बाद बैंक से वापस आए तो यह उनकी पत्नी आत्महत्या कर चुकी थी। आसपास के लोगों को जमा कर मुख्य दरवाजे के ताले को अपने पास मौजूद चाभी से खोलकर अंदर आए। वहीं बरामदे के दरवाजे की कीली को तोड़कर अंदर गए तो अररिया सदर पीएचसी में एएनएम पद पर सेवा दे रही 51 वर्षीय पत्नी संगीता दत्ता को पंखे से लटका पाया। इसके बाद नगर थाना को सूचित किया। मौके पर नगर थाना पुलिस में एसआई अरविंद कुमार सिंह और एसआई महेश ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बारीकी से छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं मृत एएनएम संगीता दत्ता के पति जोगबनी के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी आशीष ने बताया कि सोमवार की रात में उनकी पत्नी संगीता ने पश्चिम बंगाल में रह रही उनकी बहन सुनीता दत्ता व किशनगंज जिले के जगरनाथ स्कूल वार्ड नंबर 07 निवासी अपने भाई सुब्रतो दत्ता से फोन पर बात की थी। पत्नी संगीता के नाम से किशनगंज में 15 से 20 कट्टा जमीन है। जिसे उसके परिजन व भाई उन लोगों के नाम करने को कहते थे। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण ही मृत एएनएम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच घटित होने की बताई गई है।
सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया नपं के शिवपुरी वार्ड नंबर 09 के सड़क नंबर 01 में किराए पर रह रही एक एएनएम ने मंगलवार की दोपहर पंखे से लटक कर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। 10 वर्ष पूर्व मृतका एएनएम की शादी सह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आशीष कुमार धार के साथ हुई जिनका कहना है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एलआईसी का प्रीमियम भरने के लिए एडीबी चौक स्थित एसबीआई ब्रांच गए हुए थे। उनकी पत्नी डिप्रेशन से ग्रसित थी। जिनका चिकित्सक से तीन महीने से इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर मृत महिला के पति अपने कार्य से बैंक गए हुए थे। इधर महिला ने मुख्य दरवाजे पर ताला लगा कर बरामद व कमरे के सारे दरवाजे अंदर से बंद कर कमरे में छत पंखा से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। 49 वर्षीय अधिवक्ता आशीष कुमार धार ने बताया कि जब वह करीब एक घंटे बाद बैंक से वापस आए तो यह उनकी पत्नी आत्महत्या कर चुकी थी। आसपास के लोगों को जमा कर मुख्य दरवाजे के ताले को अपने पास मौजूद चाभी से खोलकर अंदर आए। वहीं बरामदे के दरवाजे की कीली को तोड़कर अंदर गए तो अररिया सदर पीएचसी में एएनएम पद पर सेवा दे रही 51 वर्षीय पत्नी संगीता दत्ता को पंखे से लटका पाया। इसके बाद नगर थाना को सूचित किया। मौके पर नगर थाना पुलिस में एसआई अरविंद कुमार सिंह और एसआई महेश ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बारीकी से छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं मृत एएनएम संगीता दत्ता के पति जोगबनी के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी आशीष ने बताया कि सोमवार की रात में उनकी पत्नी संगीता ने पश्चिम बंगाल में रह रही उनकी बहन सुनीता दत्ता व किशनगंज जिले के जगरनाथ स्कूल वार्ड नंबर 07 निवासी अपने भाई सुब्रतो दत्ता से फोन पर बात की थी। पत्नी संगीता के नाम से किशनगंज में 15 से 20 कट्टा जमीन है। जिसे उसके परिजन व भाई उन लोगों के नाम करने को कहते थे। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण ही मृत एएनएम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच घटित होने की बताई गई है।
Leave a Reply