Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में विजुअल आर्ट कार्यशाला का शुभारंभ।

सारस न्यूज़, अररिया।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा के अंतर्गत दृश्य कला कार्यशाला का शुभारंभ प्रख्यात चित्रकार अनिल शर्मा के लाइव पेंटिंग डेमोंस्ट्रेशन के साथ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाना और एक रचनात्मक वातावरण तैयार करना है।

चित्रकार अनिल शर्मा, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से चित्रकला में परास्नातक हैं, ने एक घंटे में कूची और जलरंग के माध्यम से सुंदर दृश्य चित्र तैयार किया। उन्होंने बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कला सभी विषयों में समाहित है और अन्य विषयों के साथ आर्ट इंट्रीग्रेशन नई शिक्षा नीति को भी बल देता है।

विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने बताया कि एक महीने तक चलने वाली इस कार्यशाला में द्विआयामी और त्रिआयामी कला पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और अनिल शर्मा बच्चों को चित्र बनाने की तकनीकी जानकारी देंगे। बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने चित्रकार अनिल शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी कला कौशल से बच्चों में सृजनात्मक कौशल का विकास होगा और शिक्षा क्षेत्र में कला के महत्व को समझा जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वीणा कुमारी, आरके चौधरी, पीके गुप्ता, शमशाद आलम, मो अबू तालिब, मो मुस्ताक, रीया, तनवीर आलम और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *