Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कड़ी मेहनत और समर्पण से अवध किशोर साह ने एसएससी सीजीएल 2024 में आयकर निरीक्षक पद पर हासिल की शानदार सफलता।

सारस न्यूज़, अररिया।

सफलता की कहानी
छात्र का नाम: श्री अवध किशोर साह
ग्राम: सोहन्दर हाट
प्रखड: पलासी
जिला: अररिया
चयन: SSC CGL 2024 (कर्मचारी चयन आयोग, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)
पद: आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector)

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अररिया से कोचिंग प्राप्त कर श्री अवध किशोर साह का चयन SSC CGL 2024 में आयकर निरीक्षक के पद (रैंक-10625) पर हुआ है। श्री अवध किशोर साह, पिता- श्री माधव साह और माता- श्रीमती सतोषी देवी के पुत्र हैं, जो ग्राम सोहन्दर हाट, प्रखंड पलासी, जिला अररिया के निवासी हैं।

श्री अवध किशोर साह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों एवं शिक्षकों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। यह सफलता मुझे संस्थान के शिक्षकों और मार्गदर्शकों से मिली प्रेरणा और कठिन परिश्रम के कारण संभव हो पाई है।”

इस अवसर पर जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, अररिया, अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, फारबिसगंज-सह-नोडल मान्यता, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अररिया, प्राचार्य अररिया कॉलेज, अररिया एवं निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अररिया ने श्री साह को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अररिया, अररिया महाविद्यालय, अररिया में अवस्थित है, जो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। यह केंद्र पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे SSC, BPSC, Railway, BSSC CGL एवं दरोगा) की तैयारी में समान अवसर प्रदान करता है। इस संस्थान की कोचिंग, मार्गदर्शन और समर्पित शिक्षकों की टीम ने छात्रों को हर कदम पर सशक्त किया है।

विशेष रूप से अवध किशोर साह का चयन यह प्रमाणित करता है कि सही मार्गदर्शन और उचित संसाधन उपलब्ध होने पर कोई भी छात्र अपनी क्षमता को पहचान कर उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *