Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कर्मचारी महासंघ का 09 अगस्त को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन।

सारस न्यूज, अररिया।

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा अररिया के जिला मंत्री ने आगामी 09 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर दोपहर 2 बजे से धरना प्रदर्शन की सूचना देते हुए डीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि राज्य महासंघ के निर्णय के आलोक में एनएचएमएफआरएस कर्मियों का प्रदर्शन आगामी 09 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से निर्धारित है। प्रदर्शन के माध्यम से उक्त तिथि और समय पर संलेख समर्पित किया जाना है। इसको लेकर संघ के जिला मंत्री ने डीएम कार्यालय और एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर सूचित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *