सारस न्यूज, अररिया।
शराब का सेवन कर हो हंगामा करते हुए अररिया आरएस ओपी पुलिस में शामिल त्रिपुरारी कुमार ने पूर्णिया निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी अनुसार पूर्णिया जिला अंतर्गत मरंगा के नेवालाल चौक निवासी आनंद आशीष पिता अनिल कुमार सिंह शराब का सेवन कर आरएस थाना क्षेत्र में हो हंगामा करते पाया गया है। जिसे उत्पाद अधिनियम 37 सी के तहत गिरफ्तार कर अप्राथमिकी संख्या 08/24 दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूर्णिया मरंगा निवासी शराब का सेवन कर हो हंगामा करते गिरफ्तार।


















Leave a Reply