Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंबेडकर भारतीय समाज के द्वारा आज निकाली जायेगी रथ यात्रा, तैयारी पूरी।

सारस न्यूज, अररिया।

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज के द्वारा सोमवार को शहर के द्विजदेनी हाई स्कूल के मैदान से रथ यात्रा निकाली जाएगी। उक्त रथ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों व कार्यक्रम की सफलता हेतु अंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में व शहनवाज आलम के सफल संचालन में आयोजित की गई।

बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए विद्यानंद पासवान व शहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि अंबेडकर भारतीय समाज फारबिसगंज द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

बताया गया कि इस मौके पर शहर के द्विजदेनी हाई स्कूल के मैदान से सोमवार सुबह 8:30 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा उक्त मैदान से निकलकर शहर के थाना रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गोढियारे अंबेडकर चौक पहुंचेगी, जहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

तदुपरांत बाबा साहेब के विचारों एवं सिद्धांतों पर आधारित गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, सगीर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *