Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद ने किया सामाजिक न्याय को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन।

सारस न्यूज, अररिया।



राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिला राजद कार्यालय में सामाजिक न्याय को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अररिया विधानसभा के अलावा रानीगंज, फारबिसगंज विधानसभा के राजद नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव बदरे आलम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, राजद विधायक ललित यादव शामिल थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने की।

इस मौके पर उन्होंने सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित परिचर्चा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजद का संगठन बूथ, गांव, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर तक काफी मजबूत है। जरूरत इस बात की है कि बूथ मैनेजमेंट और वोट के दिन हमारी भूमिका क्या होनी चाहिए। बूथ स्तर पर हमारी व्यवस्था पूरी तरह हर स्तर से मजबूत होनी चाहिए। साथ ही चुनाव के दिन हर वोटर और एजेंट पूरी तरह सजग रहें क्योंकि हमारा विपक्ष इस मामले में दबाव की राजनीति कर हमारे एजेंट को कमजोर करने का प्रयास करता है। ऐसे में जब वोट हमारा है तो दूसरे लोग इसे अपने पक्ष में न कर सकें, इसके लिए सजग रहने की जरूरत है।

प्रदेश महासचिव बदरे आलम ने कहा कि आज भी बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे विधायक भी सबसे अधिक संख्या में हैं, जिसे बरकरार रखना और आगामी विधानसभा में अधिक सीटों पर जीत हासिल करना पार्टी का लक्ष्य है। इसे लेकर राजद द्वारा कम समय में जो काम तेजस्वी यादव ने करके दिखाया है, उसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, आयुष अग्रवाल, मयंक कुमार, मनोज विश्वास आदि नेताओं ने कहा कि बिहार में चुनाव के बाद तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही ‘माई-बहिन मान योजना’ अंतर्गत सभी महिलाओं के खाते में हर माह पच्चीस सौ रुपये भेजे जाएंगे। पेंशन योजना की राशि चार सौ से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये कर दी जाएगी। साथ ही स्मार्ट मीटर को पूरी तरह हटाकर दो सौ यूनिट बिजली सभी को निःशुल्क दी जाएगी।

इस बैठक में लवली नवाब, कमाले हक, मीर रज्जाक, मुश्ताक रूमी एवं अन्य नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के नगर अध्यक्ष सुशील विश्वास ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *