Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सनसनीखेज वारदात: अररिया में ‘खून के बदले खून’, गोली और आगजनी में दो की मौत।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत नवटोली धनेश्वरी पंचायत में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। यहां एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी, जिसमें वह जिंदा जल गया। इस पूरे मामले ने ‘खून के बदले खून’ जैसी कहावत को हकीकत में बदल दिया।

घटना शुक्रवार रात करीब 3 बजे की है, जब बदमाशों ने बालू और सीमेंट के एक डिपो में सो रहे 30 वर्षीय युवक जय कुमार यादव को गोली मार दी। यह डिपो भरगामा पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव का है। जय कुमार वहीं काम करता था और डिपो पर ही रात में सोया करता था। अचानक हुई गोलीबारी में जय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

जय कुमार यादव की हत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हत्या के आरोपी नयन यादव के घर पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पहले घर में तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आकर नयन यादव की भी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दोहरी हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही रंजिश चल रही थी, जो अब हिंसक रूप ले चुकी है। फिलहाल पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

जांच जारी है, लेकिन यह घटना एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *