कुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर सोनापुर चौक के निकट शुक्रवार की संध्या में मेंहदीपुर से दभड़ा छेका में जा रही स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी स्कॉर्पियो जलने लगी। हालांकि, स्कॉर्पियो में बैठा यात्री किसी तरह आनन-फानन में निकलकर जान बचाने में सफल रहा।
अगल-बगल के लोगों ने तुरंत कुर्साकांटा थाना को सूचना दी, जिसके बाद दमकल और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक स्कॉर्पियो (BR 11BH 7606) पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
बता दें कि यह स्कॉर्पियो मेंहदीपुर के निकट से छेका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दभड़ा जा रही थी। चलती गाड़ी में आग लगने की इस घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सारस न्यूज, अररिया।
कुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर सोनापुर चौक के निकट शुक्रवार की संध्या में मेंहदीपुर से दभड़ा छेका में जा रही स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी स्कॉर्पियो जलने लगी। हालांकि, स्कॉर्पियो में बैठा यात्री किसी तरह आनन-फानन में निकलकर जान बचाने में सफल रहा।
अगल-बगल के लोगों ने तुरंत कुर्साकांटा थाना को सूचना दी, जिसके बाद दमकल और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक स्कॉर्पियो (BR 11BH 7606) पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
बता दें कि यह स्कॉर्पियो मेंहदीपुर के निकट से छेका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दभड़ा जा रही थी। चलती गाड़ी में आग लगने की इस घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Leave a Reply